Jyeshta Month 2023: आज से हो रही है ज्येष्ठ माह की शुरुआत, इस माह में भूलकर भी न करें ये गलतियां

Jyeshta Month 2023: ज्येष्ठ माह में कई कामों को करने से व्यक्ति को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में व्यक्ति को इन सभी कामों को करने से बचना चाहिए.

Aman Maheshwari | Updated: May 06, 2023, 06:39 AM IST

1

ज्येष्ठ माह में गर्मी की वजह से नदी और तालाब का पानी सूख कर कम हो जाता है. लोगों को इन दिनों पानी की कमी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस दौरान भूलकर भी पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से पाप लगता है. पानी की बर्बादी से धन की हानि होती है.
 

2

व्यक्ति को ज्येष्ठ माह में गर्मी करने वाली सब्जियों बैंगन, राई और लहसुन को नहीं खाना चाहिए. इन्हें खाने से दोष लगता है. यह स्वास्थ्य पर प्रतिकबल प्रभाव डालता है.

3

मंगलवार के दिन का ज्येष्ठ माह में विशेष महत्व होता है. ज्येष्ठ माह के मंगल को बड़ा मंगल कहते हैं. इन दिनों पैसे उधार देने से बचना चाहिए. इस दिन उधार दिए गए पैसों के वापस मिलने की संभावना कम होती है.
 

4

ज्येष्ठ माह में कोई भी व्यक्ति आपसे पानी और अन्न की मांग करता है तो उसे निराश न करें. द्वार पर से भी किसी को खाली हाथ न लौटाएं. पानी और अन्न के लिए मना करने पर मां लक्ष्मी रूठ जाती है और दांपत्य जीवन में भी दुखों का सामना करना पड़ता है.