trendingPhotosDetailhindi4041738

Vastu Tips for New Home: नया घर बना रहे हैं या खरीद रहें हैं, वास्तु की इन बातों को न करें नजरअंदाज

Vastu For New Homes: आईए वास्तु (Vastu Tips) के हिसाब में हम आपको बताते हैं कि अगर आप नया घर ले रहे हैं या फिर बना रहे हैं तो किन बातों का खयाल रखना चाहिए 

  •  
  • |
  •  
  • Jul 27, 2022, 03:30 PM IST

डीएनए हिंदी: घर बनाना (Ghar banane se pehle kin baaton ka rakhein dhayn) हर किसी का सपना होता है. अपना घर हर कोई चाहता है लेकिन घर बनाने से पहले कई बातों का ध्यान रखना होता है. जब आप घर बनाने या खरीदने के बारे में सोचते हैं तो कई चीजें देखते हैं. ज्यादातर लोग वास्तु के (Vastu Tips) हिसाब से अपने घर को डिजाइन करते हैं, लेकिन डिजाइन से पहले घर के बुनियादी ढांचे और बाकी चीजों को देखना पड़ता है कि घर कितना शुभ है. घर की दिशा किस तरफ है.

1.भूमि पूजन

भूमि पूजन
1/6

घर बनाने से पहले भूमि पूजन करने के बाद ही नींव रखनी चाहिए
 



2.जमीन का चय सही से करें

जमीन का चय सही से करें
2/6

घर बनाने से पहले जमीन का ध्यान दें, जमीन चौकट आकार में होनी चाहिए, मिट्टी डाल कर घर को कुछ समय के लिए छोड़ना अच्छा माना जाता है ताकि मिट्टी जम जाए



3.घर की दिशा देखें

घर की दिशा देखें
3/6

घर का ईशान यानी उत्तर पूर्व कोण घटा,कटा,गोल अथवा ऊंचा नहीं होना चाहिए, इसके अलावा दक्षिण पश्चिम कोण बढ़ा हुआ अथवा नीचा होना चाहिए.



4.मंदिर ना हो

मंदिर ना हो
4/6

घर के सामने कोई मंदिर नहीं होना चाहिए, इससे घर पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता है 



5.टॉयलेट की दिशा देखें

टॉयलेट की दिशा देखें
5/6

घर के अंदर टॉयलेट की दिशा देखकर उसका स्थान तय करें 



6.मुख्य द्वार कहां होगा

मुख्य द्वार कहां होगा
6/6

घर हमेशा बड़ा व चौड़ा होना चाहिए क्योंकि संकड़ा व लम्बा घर परेशानी का कारण बन सकता है. घर का मुख्य द्वार पूर्व के मध्य में न होकर उत्तर पूर्व की ओर या दक्षिण पूर्व की ओर होना चाहिए
 



LIVE COVERAGE