सूर्यग्रहण का यह नजारा पूर्वी दिल्ली का है. दिल्ली में आंशिक सूर्यग्रहण का असर 44 फीसदी तक रहा और यहां करीब 1 घंटा 13 मिनट तक सूरज पर ग्रहण का असर दिखाई देता रहा.
2
दिल्ली की तरह ही नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) यानी नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में भी ग्रहण के कारण आधा सूरज देखा गया. इस दौरान सड़कों पर बेहद कम विजिबिल्टी रही.
3
हरियाणा में सूर्य ग्रहण के दौरान सूरज इस तरह दिखाई दिया मानो चांद अमावस्या से पूर्णिमा की तरफ जाते समय आधा हो गया और उसमें आग लग गई है. यह फोटो हरियाणा के जींद जिले की है.
4
बेंगलुरु में सूर्य ग्रहण के दौरान रात जैसा माहौल हो गया. यह नजारा ANI ने शेयर किया है.
5
पंजाब में सबसे पहले सूर्य पर ग्रहण का असर होता दिखाई दिया. राज्य में ग्रहण की चपेट में आए सूरज का यह फोटो ANI ने शेयर किया है.
6
देश में सूर्यग्रहण के दौरान जहां दिल्ली में इसका असर सूरज पर 44 फीसदी था, वहीं मुंबई में यह असर 24 फीसदी रहा. इसी तरह अलग-अलग हिस्से में अलग-अलग नजारा दिखा. यहां तस्वीर के बाएं हिस्से में काली रात जैसे आसमान में ग्रहण के असर वाला सूरज जम्मू का है, वहीं दाएं हिस्से में चंडीगढ़ में दिख रहा सूर्यग्रहण है.
7
देश के पूर्वी हिस्से में सूर्यग्रहण का असर थोड़ा कम था. इस दौरान भुवनेश्वर में सूरज ऐसा लगा मानो आग का जलता हुआ गोला है.
8
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के मुखिया होने के साथ ही गोरखपुर के गोरक्षधाम के महंत भी हैं. वे सूर्यग्रहण के मौके पर गोरखपुर पहुंचे और वहीं चंद्रमा के पृथ्वी और सूरज के बीच में आने के नजारे का लुत्फ लिया.
9
ग्रहण के दौरान प्रमुख तीर्थ स्थलों पर पवित्र सरोवरों और नदियों में स्नान का बेहद महत्व माना जाता है. इसके चलते मंगलवार को भी सूर्यग्रहण के कारण 'पुण्य की डुबकी' लगाने वालों की भीड़ तीर्थस्थलों में जुटी रही. तस्वीर में दिख रहा नजारा हरियाणा के कुरुक्षेत्र का है.