trendingPhotosDetailhindi4084427

Daan Significance: जीवनकाल में इन 5 चीजों का दान जरूर करें, हिंदू धर्म में सबसे मूल्यवान हैं ये डोनेशन

आजकल लोग रुपए-पैसों का दान करना ही सर्वश्रेष्ठ मानते है. लेकिन सनातन धर्म में कई ऐसे दान बताए गए हैं जिन्हें करने से परलोक में भी मनुष्य का कल्याण होता है.

मनुष्य के लिए दान-धर्म (Daan Dharma) करना बहुत ही पुण्य का काम होता है. सभी धर्मों में दान करने के कई महत्व (Daan Dharma Significance) के बारे में बताया गया है. हालांकि आजकल लोग रुपए-पैसों का दान करना ही सर्वश्रेष्ठ मानते है. लेकिन आपको बता दें कि रुपए-पैसो ही नहीं हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में पांच चीजों के दान को महादान बताया गया है. सनातन धर्म के अनुसार, पांच चीजों इन को दान करने (Daan Dharma) से व्यक्ति का पृथ्वी के साथ-साथ परलोक में भी में भी मनुष्य का कल्याण होता है. तो चलिए आज इन पांच चीजों के दान के महत्व (Donation Significance) के बारे में जानते हैं.

1.Daan Dharma

Daan Dharma
1/5

सनातन धर्म में भूमि दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहा जाता है कि योग्य लोगों को जरूरतमंद लोगों को भूमि का दान करना चाहिए. यदि वृद्ध आश्रम, स्कूल, भवन, धर्मशाला, प्याउ और गौशाला के लिए भूमि दान की जाए तो व्यक्ति को और भी अधिक पुण्य लगता है.



2.Daan Dharma

Daan Dharma
2/5

हिंदुओं के लिए गाय का बहुत अधिक महत्व होता है. हिंदू धर्म में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है. गौ दान करने से भी व्यक्ति को पुण्य कर्मों की प्राप्ति होती है. व्यक्ति को किसी ब्राह्मण को गाय का दान करना चाहिए.



3.Daan Dharma

Daan Dharma
3/5

किसी भूखे का पेट भरने से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता है. व्यक्ति को जरूरतमंद लोगों को भोजन का दान करना चाहिए. अन्न दान करने से भी मनुष्य को बहुत अधिक पुण्य मिलता है.



4.Daan Dharma

Daan Dharma
4/5

शिक्षा का दान करना भी महादान माना जाता है. गुरु के द्वारा शिष्यों को शिक्षा देना शिक्षा दान के समान होता है. शिक्षा से ही समाज का कल्याण संभव है. भारतीय संस्कृति में सदियों से गुरु-शिष्य परंपरा का पालन होता आ रहा है.



5.Daan Dharma

Daan Dharma
5/5

हिंदू धर्म में विवाह के दौरान माता-पिता कन्या का हाथ वर के हाथ में देते हैं. विवाह की इस परंपरा को कन्या दान कहा जाता है. हिंदू धर्म में कन्या दान को सबसे बड़ा दान माना जाता है. कन्या दान करना भी सनातन धर्म के पांच दानों में से एक है.
 



LIVE COVERAGE