trendingPhotosDetailhindi4046496

Namak Ke Upay: घर में सुख शांति और धन की होती है वृद्धि, अपनाएं नमक के ये वास्तु उपाय

Namak Ke vastu Upay: नमक सिर्फ खाने में नहीं जिंदगी को खुशहाल रखने में भी काम आता है. नमक के वास्तु उपाय बहुत सारे हैं, इससे आपकी आर्थिक तंगी दूर होती है और धन आता है. जानिए कैसे करें इसका उपयोग

डीएनए हिंदी: Namak Vastu Upay: हम सभी जानते हैं कि नमक हमारे किचन का ही नहीं हमारी जिंदगी का भी अहम हिस्सा है. Sea Salt के फायदे दोगुने हैं, जैसे खाने में टेस्ट बढ़ता है वैसे ही वास्तु में भी नमक की भूमिका है. जीवन में अशांति है, आर्थिक तंगी या फिर रिश्तों में खटास, नमक के पास हर किसी के लिए उपाय है. आईए जानते हैं नमके के वास्तु उपाय (Namak Vastu Upay) 
 

1.नमक से आर्थिक तंगी दूर होती है

नमक से आर्थिक तंगी दूर होती है
1/5

रिश्तों को सुलझाने में वास्तु काफी मदद करता है. वास्तु के कई उपाय तो हमारी रसोई में ही छिपे हैं, जैसे नमक खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ यह आपको कई समस्याओं से छुटकारा भी दिलाता है.वास्तु शास्त्र में नमक के कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनसे आर्थिक परेशानी के साथ-साथ आपकी कई परेशानियां खत्म होंगी. जैसे आपके रिश्ते में मधुरता आएगी. अपने बेडरूम में इसे एक बर्तन में पानी में मिलाकर रख दें 



2.रिश्ते में मधुरता आती है

रिश्ते में मधुरता आती है
2/5

वास्तु के अनुसार अपने घर से किसी भी तरह के आर्थिक संकट को दूर रखने के लिए कांच के एक ग्लास में पानी भरकर उसमें नमक मिलाएं और फिर घर के नैऋत्य कोण यानी दक्षिण पश्चिम कोने में रख दें. इसके साथ ही जहां गिलास रखें वहां पर इस तरह से एक लाल बल्ब लगा दें की जब भी वो जले तो कांच के गिलास पर सीधे उसकी रोशनी पड़े. जब भी ग्लास का पानी सूख जाए तो फिर उसे साफ करने पानी में नमक डालकर रख दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी नहीं आएगी और पैसों का मैनेजमेंट भी अच्छा रहेगा
 



3.नमक के पानी से नहाएं

नमक के पानी से नहाएं
3/5

अपने अंदर की नकारात्मकता मिटाने के लिए नमक के पानी से नहाएं. अगर समुद्री नमक हो तो बहुत ही अच्छा है. इससे नहाने से आपके अंदर की सभी नेगेटिविटी दूर हो जाएगी 



4.घर की नेगेटिविटी दूर होती है

घर की नेगेटिविटी दूर होती है
4/5

नमक के पानी से घर में पोछा लगाने से भी घर से नेगेटिविटी दूर हो जाती है और आपके घर में सुख और शांति आती है 



5.घर में धन आता है

घर में धन आता है
5/5

घर में धन की वृद्धि करने के लिए कांच के एक कटोरी में थोड़ा सा नमक लें ध्यान रहे की नमक हल्का मोटा होना चाहिए। उस कटोरी में नमक के साथ चार-पांच लौंग भी रखें। इसे आप घर के किसी भी एक कोने में रख सकते हैं।
 



LIVE COVERAGE