पितृपक्ष में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं, जिनका दान नहीं करना चाहिए. इन चीजों के दान पितृ नाराज हो जाते हैं. वहीं पितृदोष प्रकट होता है. इससे बचने के लिए पितृपक्ष में भूलकर भी इन 5 चीजों का दान न करें.
2
झाड़ू को घर की लक्ष्मी समान माना जाता है. इसलिए भूलकर भी पितृपक्ष में झाड़ू का दान नहीं करना चाहिए. इन दिनों में घर में नई झाड़ू खरीदकर भी नहीं लानी चाहिए. इससे धन संबंधी समस्याएं आने लगती है. व्यक्ति की आर्थिंक स्थिति खराब हो जाती है.
3
पितृपक्ष में व्यक्ति को भूलकर भी नमक का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से पूर्वज नाराज हो जाते हैं. उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलती. वहीं व्यक्ति को कष्ट और कंगाली का सामना करना पड़ता है.
4
पितृपक्ष में भूलकर भी लोहा, स्टील या फिर टूटे फूटे बर्तनों का दान न करें. पितृपक्ष में ऐसा करना आपको पितृदोष से प्रभावित कर सकता है. यह आपके जीवन को संकटों से भर सकता है.
5
पितृपक्ष के समय व्यक्ति को भूलकर भी पुराने कपड़ों से लेकर जूते चप्पलों का दान नहीं देना चाहिए. इससे पितृ नाराज हो जाते हैं. यह राहु ग्रह को प्रभावित करते हैं. व्यक्ति का जीवन समस्याओं से घिर जाता है.
6
आम दिनों में सरसों का तेल देना शुभ होता है, लेकिन पितृपक्ष में तेल का दान अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से पितृ नाराज हो जाते हैं. साथ ही शनि देव की क्रूर दृष्टि पड़ती है.