पितृ पक्ष में इन चीजों का करें दान, पूर्वजों की कृपा से कभी नहीं आएगी कंगाली

Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2024) भाद्रपद मास की पूर्णिमा 17 सितंबर से शुरू हो चुका हैं. इन 15 दिनों में लोग अपने पू्र्वजों को खुश करने के लिए दान और श्राद्ध कर्म जैसे कई कार्यों को करते हैं.

Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2024) भाद्रपद मास की पूर्णिमा 17 सितंबर से शुरू हो चुका हैं. इन 15 दिनों में लोग अपने पू्र्वजों को खुश करने के लिए दान और श्राद्ध कर्म जैसे कई कार्यों को करते हैं. हिंदु मान्यताओं के अनुसार पित्र पक्ष में पूर्वज धरती पर अपने परिवार से मिलने आते हैं. आइए जानते हैं पितृपक्ष में क्या दान करना चाहिए. 

गाय

धार्मिक दृष्टि से पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2024) में गाय दान करने का विशेष महत्व होता है. गाय का दान हर सुख और धन-संपत्ति देने वाला माना गया है.

गेहूं, चावल का दान

पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2024) के दौरान पूर्वजों का आशीर्वाद पाने के लिए गेहूं और चावल का दान करना चाहिए. ऐसा करने पर मनोवांछित फल मिलता है. 
 

भूमि का दान 

अगर आप सक्षम है और आर्थिक रूप से संपन्न है तो आप गरीब या जरूरतमंद को जमीन दान दे सकते हैं. 

सोने का दान 

धार्मिक दृष्टि से पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2024) में आपको सोने का दान देना चाहिए. सोने का दान परिवार में कलह को शांत करता है. 

नमक, वस्त्र और तिल दान

श्राद्ध के हर कर्म में तिल का विशेष महत्व होता है. पूर्वजों की कृपा पाने के लिए आपको पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2024) नमक, वस्त्र और तिल का दान करना चाहिए.