यहां देवियों के चेहरे पर होती हैं मूछें

क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसी जगह है जहां देवियों को मूछों से सुशोभित किया जाता है.

क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसी जगह है जहां देवियों को मूछों से सुशोभित किया जाता है.

भगवान विष्णु ने लिया था मोहिनी अवतार

देवताओं और राक्षसों में अमृत बांटने के लिए विष्णु भगवान ने मोहिनी अवतार लिया था. भगवान शिव भी अर्धनारीश्वर रूप ले चुके हैं. मतलब यह कि दोनों पूज्य देव संसार में शांति स्थापित करने के लिए महिला का रूप ले चुके हैं. ये कहानियां सभी लोग जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी-किसी जगह देवियों को मूछें लगाई जाती हैं.

कर्नाटक और आंध्र में देवियों को लगाई जाती हैं मूछें

मशहूर लेखक देवदत पटनायक लिखते हैं कि कर्नाटक और आंध्र में देवियों की शक्ति, वैभव, और प्रतिष्ठा को दिखाने के लिए मूर्ति को मूछों से सुशोभित करते हैं.
 

देवी को क्यों लगाई जाते हैं मूछें

इन देवियों में कबालम्मा, कापादम्मा, रणचंडी, हुलीगम्मा और रानुकम्मा देवी शामिल हैं.
 

दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं भक्त

इस देवी के मंदिर में भक्तों की भीड़ रहती है. लोग दूर-दूर से मां के इस अनोखे स्वरूप को देखने के लिए आते हैं.
 

अलग है देवी के चेहरे की चमक

देवी का चेहरा देखिए, किस तरह पूरे श्रंगार के साथ उनके चेहरे पर मूछें बनाई गई हैं. इस रूप की महिमा अलग है जिसे हर कोई नहीं समझ सकता.