Raksha Bandhan 2022: राशि के अनुसार रंग देखकर भाई की कलाई पर बांधें राखी

रक्षाबंधन पर्व (Raksha Bandhan 2022) का महत्व हिन्दू धर्म में सबसे अधिक है. इस पर्व को भाई बहनों के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस दिन बहन अपने भाई के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनकी कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधते हैं और राखी को बंधवाते समय भाई अपनी बहन की रक्षा की शपथ देते हैं. बता दें कि रक्षासूत्र के रंग का भी जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व 11 अगस्त (Raksha Bandhan 2022 Date) को मनाया जाएगा. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि राशि के अनुसार किस रंग की राखी बांधने से लाभ होता है.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 08, 2022, 03:53 PM IST

1

मेष राशि- नीला या क्रीम रंग
प्रभाव: तरक्की, अच्छा स्वास्थ्य और लाभ

वृषभ राशि- गहरा नीला या आसमानी नीला रंग
प्रभाव: जीवन में खुशियां और हर क्षेत्र में विकास

2

मिथुन राशि-  खूब सारे रंगों वाली राखी 
प्रभाव: जीवन में तरक्की और अच्छा स्वास्थ्य

कर्क राशि- गहरा पीला या लाल रंग की राखी 
प्रभाव: प्रगति के मार्ग खुलेंगे एर व्यापार में मुनाफा होगा

3

सिंह राशि- गुलाबी रंग की राखी 
प्रभाव: जीवन में आएगी खुशहाली 

कन्या राशि- क्रीम या हल्का हरा रंग
प्रभाव: जातक की तरक्की में करेगा बड़ा योगदान 

4

तुला राशि- नीला या क्रीम रंग का करें प्रयोग 
प्रभाव: उत्तम स्वास्थ्य और जीवन में खुशहाली के लिए है प्रभावी 

वृश्चिक राशि- हल्का लाल या नीला रंग 
प्रभाव: जीवन में तरक्की या सुखद जीवन के लिए

5

धनु राशि- लाल या गुलाबी रंग होता है शुभ 
प्रभाव: सफल जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए, व्यापार में भी मिलती है सफलता 

मकर राशि- हल्का नीला या हरे रंग का करें प्रयोग 
प्रभाव: जीवन में खुशहाली, पढ़ाई में एकाग्रता और नौकरी में तरक्की के लिए

6

कुंभ राशि- नीला, क्रीम या हल्के हरे रंग का करें प्रयोग
प्रभाव: पढ़ाई और नौकरी में तरक्की और जीवन में खुशहाली 

मीन राशि- पीले रंग की रखी है लाभकारी 
प्रभाव: जीवन में आ रही बाधा की समाप्ति और जीवन में खुशहाली