भगवान श्रीकृष्ण को आप राखी बांध सकती हैं. श्रीकृष्ण को राखी बांधने से वह सदैव आपकी रक्षा करेंगे. मान्यताओं के अनुसार, शिशुपाल के वध के समय कृष्ण जी के हाथ में लग गई थी जिस समय द्रोपदी ने उनके हाथ में साड़ी का पल्लू फांडकर बाधा था. कृष्ण जी ने द्रोपदी के चीर हरण के समय उनकी रक्षा की थी.
2
भोलेनाथ को रक्षाबंधन पर राखी बांधनी चाहिए. सावन का महीना भगवान शिव को प्रिय होता है. सावन के अंतिम दिन रक्षाबंधन मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन शिव जी को राखी बांधने से भगवान शिव सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
3
हनुमान जी शिव जी के रुद्रावतार हैं. हनुमान जी को राखी बांधने से कुंडली से मंगल दोष दूर होता है. इसके साथ ही हनुमान जी की कृपा से बल-बुद्धि की प्राप्ति होती है.
4
रक्षाबंधन पर नागदेव को राखी बांधने से काल सर्प दोष के भय से मुक्ति मिलती है. ऐसा भी माना जाता है कि नागदेव को राखी बांधने से जीवन में चली आ रही सभी परेशानियां दूर होती हैं.
5
भगवान शिव के पुत्र गणेश जी को भी राखी बांधना शुभ माना जाता है. गणेश जी की कृपा पाने और कष्टों को दूर करने के लिए रक्षाबंधन पर गणेश जी को राखी बांधनी चाहिए. बहनें रक्षाबंधन पर भाई से पहले इन देवताओं को राखी बांधे.