सावन में शिव जी को प्रसन्न करने के लिए घर में लगाएं ये 5 चमत्कारी पौधे, पूरी होगी हर मनोकामना

Sawan 2023: सावन में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर अभिषेक किया जाता है. घर में इन पांच पौधों को लगाने से भोलेनाथ की कृपा मिलती है.

डीएनए हिंदीः हिंदू पंचांग में सावन का महीना (Sawan 2023) भगवान शिव को बहुत प्रिय माना जाता है. सावन में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के व्रत रखे जाते हैं. सावन (Sawan 2023) में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर अभिषेक किया जाता है. रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) के लिए भी सावन का महीना शुभ होता है. इस बार अधिकमास (Adhik Maas 2023) के चलते सावन दो महीने का है. ऐसे में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए ज्यादा दिन तक पूजा-अर्चना कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे पौधों (Sawan 2023 Upay) के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें घर पर लगाकर आप भोलेनाथ की कृपा पा सकते हैं.

बेल पत्र का पौधा

भोलेनाथ को बेल पत्र बहुत ही प्रिय होता है. शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. अगर आप सावन के महीने में घर में बेल पत्र का पौधा लगाते हैं तो भोलेनाथ आपकी सभी समस्याओं को दूर करेंगे.

शमी का पौधा

शमी का पौधा घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. शनिवार के दिन इस पौधे को लदाना चाहिए. आप शमी का पौधा सावन महीने में शनिवार के दिन लगाएंगे तो आपको धन लाभ मिलेगा.

पीपल का पौधा

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पीपल का पौधा बहुत ही शुभ माना जाता है. पीपल का पौधा लगाने से संतान प्राप्ति में आ रही बाधा दूर होती है. आपको पीपल के पेड़ में रोज जल चढ़ाना चाहिए. शनिवार की शाम को पीपल की जड़ में तेल का दीपक जलाने से लाभ मिलता है.

केले का पौधा

केले का पौधा बहुत ही शुभ माना जाता है. धार्मिक दृष्टि से केले के पौधे को लगाने से कई लाभ मिलते हैं. सावन में इसे लगाने से आध्यात्मिकता और दाम्पत्य सुख की प्राप्ति होती है. केले के वृक्ष में देवगुरु बृहस्पति का वास होता है.

तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा लगभग सभी घरों के आंगन में लगा होता है. घर में तुलसी का पौधा लगाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. सावन में तुलसी लगाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.