शास्त्रों में माना जाता है कि रुद्राक्ष भगवान शिव के आंसुओं से बने हैं. रुद्राक्ष धराण करने से भगवान शिव की कृपा बनी रहती है. सावन में घर पर रुद्राक्ष लाने से आप भोलेनाथ की कृपा से धन-धान्य में वृद्धि कर सकते हैं.
2
शिव जी का अस्त्र त्रिशूल है. सावन में घर में त्रिशूल लाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. चांदी का त्रिशूल घर लाना बहुत ही शुभ माना जाता है.
3
शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है. बेलपत्र शिव जी को अत्यंत प्रिय होता है. ऐसा भी माना जाता है कि बेलपत्र के बिना शिवजी की पूजा अधूरी रह जाती है. आप भोलेनाथ की कृपा के लिए सावन में चांदी का बेलपत्र घर ला सकते हैं. ये उपाय करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
4
सावन में भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा कर जल लाते है और शिवजी का अभिषेक करते हैं. गंगाजल घर लाने से भी भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.
5
भगवान शिव ने एक हाथ में डमरू धारण किया हुआ है. ऐसी मान्यता है कि शिव जी ने सृष्टि के संतुलन के लिए डमरू धारण किया था. सावन में घर में डमरू लाने से व्यक्ति को भोनेनाथ की कृपा से सफलता मिलती है.