Shani Jayanti 2023: जिन लोगों पर है शनि की कुदृष्टि, आज शनि जयंती पर बचने के लिए करें ये उपाय, दूर होंगे सभी कष्ट

Shani Jayanti 2023: ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनि जयंती के रूप में मनाया जाता है. शनि जयंती पर खास उपाय करके आप सफलता पा सकते हैं.

Aman Maheshwari | Updated: May 19, 2023, 06:12 AM IST

1

ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनि जंयती के रूप में मनाया जाता है. इस साल शनि जयंती 19 मई 2023 को मनाई जाएगी. शनि जयंती पर कई शुभ योग भी बन रहे है.

2

शनि की साढ़ेसाती, शनि की ढैय्या और शनि महादशा से जातक पीड़ित है तो उसे शनि जयंती पर इन उपायों को जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से शनिदेव की कृपा से जीवन में उन्नति मिलेगी.

3

सूर्योस्त के समय सवा मीटर काले कपड़े सवा किलो काले चने, एक कील व एक कोयले का टुकड़ा लेकर बांध लें. इसे अपने ऊपर से 11 बार उतारने के बाद बहते दल में प्रवाहित कर दें.

4

शनि जयंती पर सूर्योदय के समय पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करें और सात बार परिक्रमा करते हुए कच्चा सूत 7 बार लपेटकर धूप व दीप जलाएं. ऐसा करने के बाद  शनि के बीज इस ”ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनिश्चराय नम:” बीज मंत्र का जाप करें.

5

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए काली चीजों का दान किया जाता है. शनि जयंती पर काले तिल, उड़द, काले वस्त्र, काले जूते आदि का जरूरतमंद को दान करें.