Shardiya Navratri Vrat: शारदीय नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये 5 काम, नाराज हो जाएंंगी मां दुर्गा, भोगना पड़ेगा कष्ट

मां दुर्गा के नौ दिनों में माता रानी की पूजा अर्चना करने से लेकर उनका उपवास व्रत किया जाएगा. दशमी तिथि पर व्रत का पारण किया जाएगा. इससे मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इस बार नवरात्रि 3 से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक रहेंगे. मां दुर्गा के नौ दिनों में माता रानी की पूजा अर्चना करने से लेकर उनका उपवास व्रत किया जाएगा. दशमी तिथि पर व्रत का पारण किया जाएगा. इससे मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होगा, लेकिन इस दौरान भूलकर भी ये 5 गलतियां न करें. इससे मां दुर्गा नाराज हो जाएंगी. व्यक्ति को जीवन में कष्ट और परेशानियों को झेलना पड़ेगा. 

मांस मदिरा का सेवन न करें

शारदीय नवरात्रि के दौरान भूलकर भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा तामसिक भोजन करना भी अशुभ होता है. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 

बाल और नाखून न कटाये

शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों में बाल और नाखून काटने से बचना चाहिए. इससे मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं.

गंदगी जमा न होने दें

शारदीय नवरात्रि में घर के अंदर या बाहर गंदगी जमा न होने दें. इसके साथ ही अंधेरा न रखें. इससे मां दुर्गा और लक्ष्मी जी का आगमन नहीं होता.

किसी का अपमान न करें

शारदीय नवरात्रि में किसी का अपमान न करें. किसी भी व्यक्ति का दिल न दुखाएं. इससे माता की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है.

ऐसे कपड़े न पहनें

धार्मिंक मान्यताओं को अनुसार माता के नौ दिनों के व्रत में काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इसकी जगह लाल, पीले, हरे या गुलाबी रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.