जन्माष्टमी पर पंचामृत स्नान के बाद ऐसे करें लड्डू गोपाल को तैयार, ये रही श्रृंगार की संपूर्ण विधि

Shri Krishna Janmashtami 2023: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल का श्रृंगार किया जाता है. आइये जानते हैं कि जन्माष्टमी पर बाल गोपाल का श्रृंगार कैसे करना चाहिए.

Aman Maheshwari | Updated: Aug 23, 2023, 09:55 AM IST

1

जन्माष्मटी पर बाल गोपाल का पंचामृत से स्नान कराने के बाद अच्छे से श्रृंगार करना चाहिए. लड्डू गोपाल का वस्त्र, बांसुरी, मोरपंख, काजल, मुकुट आदि से सजाएं.

2

बाल गोपाल के श्रृंगार में कई सारी ऐसी चीजें हैं जिनके बिना श्रृंगार अधूरा रह जाता है. इनमें से एक बांसुरी भी हैं. जन्माष्टमी पर श्रृंगार के बाद बाल गोपाल के हाथ में छोटी सी बांसुरी जरूर रखें.

3

भगवान श्रीकृष्ण को मोरपंख बहुत ही अधिक प्रिय है. भगवान के श्रृंगार के बाद मोर मुकुट जरूर पहनाएं. इससे कान्हा का रूप और भी सुंदर होगा.

4

लड्डू गोपाल के श्रृंगार के साथ ही भगवान को कड़े और बाजूबंध अवश्य पहनाएं. इससे जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.

5

जन्माष्टमी पर बाल गोपाल के श्रृंगार के साथ ही उन्हें झूले में अवश्य बैठाएं. बाल गोपाल को झूला झूलाने की परंपरा बहुत ही लंबे समय से चली आ रही है.