Shivling Pooja 2022: सावन में अपनी मनोकामना के लिए जानिए किस चीज से बने शिवलिंग की करें पूजा
सावन मास में अगर आप अपनी किसी विशेष मनोकामना को लेकर शिवजी की पूजा कर रहे हैं तो आपको अपनी कामना के अनुसार विभिन्न धातुओं या वस्तुओं से बने शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए.
ऋतु सिंह | Updated: Jul 15, 2022, 01:33 PM IST
1
भगवान शिव की पूजा दो तरह से होती है. एक- मूर्तरूप में और दूसरी- शिवलिंग के रूप में। शिवलिंग की पूजा के न केवल नियम अलग होते हैं, बल्कि उनसे मिलने वाले पुण्यलाभों में भी अंतर होता है. शिवलिंग कई प्रकार की वस्तुओं और धातुओं से बने होते हैं. वैसे तो भगवान शिव की पूजा ही मनुष्य की हर मनोकामना को पूरी करती है, लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए कि शिवलिंग जिस चीज से बने होते हैं उसके अनुसार मनोकामना शीघ्र पूरी होती है.