सपने में गुलाब का फूल नजर आना शुभ संकेत माना जाता है. गुलाब मां लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय होता है यह सपने में नजर आए तो समझ लें कि आपके ऊपर जल्द ही मां लक्ष्मी की कृपा होने वाली है.
2
यदि व्यक्ति किसी पुराने कर्ज के चलते परेशान है और उसे बारिश का सपना आए तो वह समझ लें कि उसे कर्ज से राहत मिलने वाली है. यह सपना नए निवेश करने से लाभ मिलने के संकेत भी देता है.
3
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. यहीं वजह है कि सपने में झाड़ू का नजर आना बहुत ही शुभ होता है. सपने में झाड़ू देखने का अर्थ है कि आप जल्द ही धनवान बनने वाले हैं. यह जीवन में सुख-समृद्धि आने के भी संकेत देता है.
4
सपने में चांद का नजर आना भी शुभ माना जाता है. इस सपने का अर्थ है कि जल्द ही मान-सम्मान में वृद्धि होने वाली है. चंद्रमा का सपने में नजर आना मां लक्ष्मी के आगमन के संकेत भी देता है.