Swapna Shastra Signs: सपने में नजर आती हैं ये चीजें तो समझ लें बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, धन आगमन के हैं ये संकेत

Swapna Shastra Signs: सपने में कई चीजों का नजर आना शुभ माना जाता है. इन चीजों से मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने और धन आगमन के संकेत मिलते हैं.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 17, 2023, 10:58 AM IST

1

स्वप्न शास्त्र में मधुमक्खी का सपने में नजर आना शुभ माना जाता है. इससे आमदनी बढ़ने के संकेत मिलते हैं. ऐसा माना जाता है कि सपने में मधुमक्खी के नजर आने से आर्थिक तंगी दूर होती है.

2

नींद में फूलों का सपना आना मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने का संकेत देता है. इससे निकट भविष्य में धन लाभ के भी संकेत मिलते हैं. सपने में फूलों का नजर आना शुभ माना जाता है.

3

व्यक्ति को सोते समय सोने के जेवरात नजर आए तो यह उसके धनवान होने की तरफ इशारा करता है. ऐसे में व्यक्ति को अचानक धन लाभ होता है. व्यक्ति को पैतृक संपत्ति या और कहीं से धन लाभ हो सकता है.

4

सपने में डांस करती हुई लड़की का नजर आना आर्थिक तंगी दूर होने और धन लाभ के संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इससे धन संपत्ति के आगमन के संकेत भी मिलते हैं.

5

सपने में चूहे का नजर आना शुभ माना जाता है. चूहा भगवान गणेश जी की सवारी है. ऐसे में आपको भगवान गणेश और मां लक्ष्मी के घर में आगमन के संकेत मिलते हैं.