Feng Shui: नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखते हैं ये फेंगशुई आइटम्स, घर में रखते ही करते हैं काम
जिस तरह वास्तुशास्त्र में घर की दिशाओं का बड़ा महत्व है. सही दिशा में रखने बनाने और उपाय से वास्तुदोष से मुक्ति मिल जाती है. ठीक वैसे फेंग शुई शास्त्र में घर के अंदर रख रखाव के बीच कुछ उपाय और चीजों को रखने गृह क्लेश से लेकर आर्थिंक संकट, वास्तुदोष और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिल जाती है.
दिखने में बेहद छोटा सा जेड प्लांट न सिर्फ घर की नकारात्मकता को दूर करता है. यह घर में पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाता है. सुख और समृद्धि लाता है और आर्थिंक दिक्कतों को दूर करता है.
2
फेंगशुई में लाल धागे के साथ बंधे सिक्कों को बेहद शुभ माना जाता है. इन्हें घर के दरवाजे पर लगाने से दरिद्रता दूर हो जाती है. पैसों का फ्लो बढ़ता है. व्यक्ति दिन दोगुनी तरक्की करता है.
3
आर्थिंक स्थिति कमजोर है तो घर के अंदर फिश एक्वेरियम जरूर रखें. इससे घर की कंगाली और पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
4
फेंगशुई का कछुआ घर या ऑफिस में रखने से व्यक्ति को पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है. इनकम के नये सोर्स बनते हैं. इसलिए इसे उत्तर दिशा में रखना शुभ होता है.
5
विंड चाइम लंकी फेंग शुई आइटम्स में से एक है. यह गुड लक को अट्रैक्ट करता है. जीवन में पॉजिटिविटी को बढ़ाता है. इसे खासकर स्टडी रूप में लगाने से नकारात्मकता दूर होती है. बच्चे का पढ़ाई में मन लगता है.