Vastu Tips: गलती से भी नहीं लेनी चाहिए ये चीजें, इनकी वजह से घर में आती है कंगाली और दरिद्रता
ज्यादातर अपने लोग जन्मदिन से लेकर अन्य कई मौकों पर गिफ्ट लेते और देते हैं, लेकिन इसमें भूलकर भी कुछ चीजों को लेने से बचना चाहिए. इनमें गिफ्ट से लेकर अन्य वो चीजें भी हैं, जो कभी नहीं लेनी चाहिए. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजूमदार के अनुसार, इन चीजों को लेने से घर में दरिद्रता और तंगी आती है.
अगर आप भी अपने किसी मित्र या पड़ोसी से इन चीजों को उपहार स्वरूप ले या दे रहे हैं. इसके अलावा किचन में इस्तेमाल होने वाली चीजें ले रहे हैं तो भूलकर भी न लें. इससे आपको नुकसान होना तय है.
2
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, किसी भी मित्र साथी या रिश्तेदार से ही रूमाल को उपहार स्वरूप न लें. इससे आपसी संबंध खराब होते हैं. घर में दरिद्रता आती है.
3
किसी को भी गिफ्ट में पर्स नहीं देना चाहिए और न ही लेना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार, ऐसा करना अशुभ होता है. इसका प्रभाव व्यक्ति की आर्थिंक स्थिति पर पड़ता है.
4
अक्सर महिलाएं घर में मसाले खत्म होने पर पड़ोसी से ले लेते हैं. ऐसी में नमक भूलकर भी न लें. इससे कर्ज बढ़ता है. व्यक्ति को आर्थिक हानि होती है.
5
कभी किसी से मुफ्त में माचिस नहीं लेनी चाहिए. इससे घर में तनाव और अशांति बढ़ती है. राहु ग्रह खराब होता है.