Thursday Upay: गुरुवार के दिन करें बृहस्पति देव को प्रसन्न करने के बेस्ट उपाय, मिलेगी धन-सम्पत्ति

Guruwar Upay: गुरुवार के दिन इनकी पूजा का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं गुरुवार से जुड़े कुछ मुख्य उपाय.

Guruwar Upay- हिन्दू धर्म में बृहस्पतिवार को बहुत शुभ दिन माना गया है. वह इसलिए क्योंकि बृहस्पति देव को देवताओं का गुरु माना जाता है. मान्यता है कि इनकी पूजा से कई प्रकार की समस्याएं दूर ह जाती है और विवाह के मामले में आ रही अड़चने खत्म हो जाती हैं. गुरुवार के दिन इनकी पूजा (Guruwar Puja Benefits) का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं गुरुवार से जुड़े कुछ मुख्य उपाय.

गुरुवार उपाय 1

इस दिन केले के वृक्ष को जल अर्पित करें और शुद्ध घी का दीया जलाएं. फिर 108 बार गुरु के नामों का उच्चारण करें. ऐसा करने पर जीवनसाथी की तलाश में सफलता हासिल होगी. 

गुरुवार के दिन करें ये उपाय

व्यवसाय में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन पूजाघर में हल्दी की माला लगाएं. इसके साथ कार्यस्थल पर भी पीले रंग की चीजों का अधिक इस्तेमाल करें. साथ ही मंदिर में लक्ष्मी-नारायण को लड्डू का भोग लगाएं. 

विवाह में तेजी के लिए करें ये उपाय

विवाह में तेजी लाने के लिए गुरुवार का व्रत रखें. साथ ही इस दिन पीला वस्त्र पहनना ना भूलें और पीली चीजों का सेवन करें.

गुरुवार के दिन करें इनका दान

रोजगार में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन किसी पीली वस्तु का दान जरूर करें. यह सुख और सम्पन्नता लाता है.

ना करें ये कुछ काम

इसके साथ घर में आ रही समस्याओं को कम करने के लिए इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन नाखून न काटें, कपड़े न धोएं. साथ ही बाल कटवाने और धोने से भी परहेज़ करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.