Christmas 2021: Jesuss Christ की 10 बातें, जिनमें छिपा है जीवन का संदेश

दुनिया भर में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है. क्रिसमस के उत्सव के साथ Jesus Christ की उन बातों को भी जानना चाहिए, जिन्होंने उन्हें मसीहा बनाया है.

| Updated: Dec 25, 2021, 06:40 AM IST

1

उस व्यक्ति को भला क्या फायदा? जिसे पूरी दुनिया भी मिल जाए लेकिन अपनी आत्मा खोने की पीड़ा सहनी पड़े.

2

अगर तुम स्वर्ग का खजाना पाना चाहते हो तो अपनी सारी संपत्ति गरीबों और बेसहारा लोगों में बांट दो.
 

3

मैं तुमसे कहता हूं कि तुम अपने शत्रुओं से प्रेम करो. उनके लिए प्रार्थना करो जो तुम्हें सताते हैं. ऐसा करके तुम उस पिता के संतान बन जाओगे जो स्वर्ग में है.

4

तुम्हें अपने पड़ोसियों से प्रेम करना चाहिए. अपने पड़ोसियों से ऐसे ही प्रेम करो जैसे कि अपने परिवार से करते हो.

5

जो लोग अपनी प्रशंसा करते हैं उन्हें विनम्र बनाया जाएगा. जो विनम्र हैं उनकी प्रशंसा की जाएगी.

6

मांगोगे तो मिल जाएगा, खोजोगे तो पा लोगे और दरवाजा खटखटाओगे तो तुम्हारे लिए खुल जाएगा.

7

आने वाले कल की फिक्र मत करो. कल अपनी फिक्रें साथ लेकर आएगा. आज की जो मुश्किलें हैं वही आज के लिए काफी हैं.

8

यह समझ लो और जान लो कि मैं हूं. मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, हर कदम पर, तुम्हारे आखिरी कदम तक.

9

अपने दिल को परेशान मत होने दो. ईश्वर पर भरोसा रखो और भरोसा रखो कि मैं तुम्हारे साथ हूं.
 

10

ईश्वर प्रेम है और प्रेम में ही रहता है. प्रेम में ही ईश्वर है और ईश्वर में ही प्रेम. इसलिए हम उस प्रेम पर भरोसा करते हैं.