Mahakal Corridor Exclusive Pics: 108 स्तंभों से बना है मंदिर, तस्वीर देखकर नहीं रह पाएंगे आप
Mahakal Corridor Pics-महाकाल कॉरिडोर की सुंदर तस्वीरें देखें यहां, पत्थर और नक्काशी से बने स्तंभ, दीवारें और बनावट देखकर आप खुश हो जाएंगे
| Updated: Oct 11, 2022, 02:48 PM IST
1
उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पुनर्विकास योजना के तहत रुद्र सागर झील को पुनर्जीवित किया गया है.देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित है और यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
2
गलियारे के लिए दो भव्य एंट्री गेट-नंदी द्वार और पिनाकी द्वार बनाए गए हैं. यह गलियारा मंदिर के मेन गेट तक जाता है. महाकाल मंदिर के नए बने कॉरिडोर में 108 स्तंभ बनाए गए हैं.
3
910 मीटर का ये पूरा महाकाल मंदिर इन स्तंभों पर टिका होगा. महाकवि कालिदास के महाकाव्य मेघदूत में महाकाल वन की परिकल्पना को जिस सुंदर तरीके से पेश किया गया है, सैकड़ों वर्षों के बाद उसे साकार रूप दे दिया गया है.
4
उज्जैन के महाकाल लोकका पूरा दर्शन और भ्रमण करने में कम से कम 8 घंटे का समय लगेगा. लोक में दो भव्य प्रवेश द्वार होंगे और नक्काशीदार बलुआ पत्थरों से बने 108 अलंकृत स्तंभ, फव्वारे और प्रत्येक मूर्ति की महिमा का वर्णन लोग अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर स्कैन कर सुन सकेंगे.
5
यहां करीब 500 प्रतिमाएं और शिव पुराण की कहानियां लोगों को देखने और सुनने को मिलेंगी. 50 से ज्यादा भित्ति चित्रों का एक पैनल भी होगा. इसे प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक माना गया है. राजसी द्वार, नंदी द्वार और पिनाकी द्वार गलियारे के शुरुआती बिंदु के पास बनाए गए हैं.