Vastu Tips: घर-ऑफिस की दीवारों में हो Blue color लेकिन जान लें किस दिशा में लगाएं Tiles और फाउंटेन

Vastu Shashtra के विशेषज्ञ डॉक्टर ज्योतिवर्धन साहनी के मुताबिक धनवान बनने के लिए अपने घर और ऑफिस में नीले रंग का इस्तेमाल करें लेकिन दिशा का ध्यान रखें

सुमन अग्रवाल | Updated: Jul 14, 2022, 05:01 PM IST

1

चलिए जानते हैं घर और ऑफिस के लिए नीले रंग का इस्तेमाल कहां और कैसे करें. कैसे आप इस रंग के इस्तेमाल से धन की प्राप्ति कर सकते हैं और किस दिशा में रंग का इस्तेमाल होना चाहिए 
 

2

घर और ऑफिस में हमेशा पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी का ध्यान रखना होता है, जिन चीजों से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है और धन की प्राप्ति भी होती है उन्हें हमेशा अपने आस पास रखना चाहिए 

3

घर के बाहर या फिर ऑफिस के बाहर नीले रंग के पानी का फाउंटेन लगाएं, यह काफी शुभ होगा 
 

4

घर की दीवारों को अगर आप ब्लू रंग के बैकग्राउंड से रंग देंगे तो आपके घर में धन की प्राप्ति होगी लेकिन शर्त है उसकी दिशा उत्तर में होनी चाहिए. ऑफिस या घर की दीवारों की टाइल्स नीली रंग की रखें, आपको धन का लाभ होगा 

5

इसके अलावा अगर घर या ऑफिस में एलईडी की लाइट लगाते हैं तो भी बहुत ही लाभकारी होगा