Puja Vastu Tips: पूजा में करें इन चार रंग की चीजों का इस्तेमाल, तभी मिलेगी सफलता
पूजा में चार रंगों का महत्व बहुत होता है. ये चार रंग अलग अलग गुणों का प्रतीक होते हैं. वास्तु के हिसाब से इन चार रंगों की चीजें पूजा में होनी चाहिए इससे आपकी पूजा सफल मानी जाती है. जानते हैं ये कौनसे रंग हैं और इनका महत्व क्या है
सफेद रंग (White Color) को शांति का प्रतीक कहते हैं, वास्तु में इस रंग का विशेष महत्व इसलिए है क्योंकि इसका आपकी सेहत पर अच्छा असर पड़ता है. घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है, दीपक में जलने वाली बाती, कैंडल, अक्षत, फूल, जनेऊ सब सफेद होते हैं .
2
इस रंग को पूजा में बहुत ही शुभ माना जाता है. यह रंग साहस, सौभाग्य और सुहाग की निशानी का प्रतीक है. इस रंग के इस्तेमाल से घर में बरकत आती है. जैसे सिंदूर, मोली, रोली, आसन, यह रंग उमंग उत्साह से भरा होता है. वास्तु में कहते हैं कि इस रंग से आपके घ में आथिक उन्नति होती है
3
शास्त्रों (Vastu) के अनुसार यह रंग बीमारियां दूर करता है. हरा रंग प्रकृति से जोड़ता है और अच्छे स्वास्थ्य की निशानी बताता है.घर में सकारात्मक एनर्जी लेकर आता है. इसलिए पूजा में तुलसी, दुर्बा, आम के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है
4
इसे धर्म के हिसाब से शुभ माना जाता है क्योंकि केसरिया रंग वास्तु के हिसाब से बहुत ही अहम है. पीले फूल, चंदन और तिलक पूजा में इस्तेमाल होते हैं
5
पूजा में लाल, हरा, पीला और सफेद रंग की चीजों का इस्तेमाल करने से पूजा सफल होती है और भगवान प्रसन्न होते हैं. इसलिए मंदिर में भी इन चार रंगों की चीजें रखी जाती हैं