Vaishakh Month 2023: आज हो रही है वैशाख माह की शुरुआत, इस महीने जरूर करें ये काम, धन-धान्य से भर जाएगा जीवन

वैशाख की प्रतिपदा से लेकर पूर्णिमा तक कुछ खास उपाय करके आप अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सकते हैं. ऐसा करने से आपको धन-धान्य की प्राप्ति होगी.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 07, 2023, 06:54 AM IST

1

वैशाख माह में आपको भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा करनी चाहिए. आपको इस माह में रोजाना नियमित रूप से "ॐ माधवाय नमः" इस मंत्र का जाप करना चाहिए. यह उपाय आपके परिवार पर आने वाले सभी संकटों को टाल देता है.
 

2

वैशाख माह में दान पुण्य करने से सभी दुखों का अंत होता है. व्यक्ति के रोग दूर होते है और उसे आरोग्य की प्राप्ति होती है. इसके लिए व्यक्ति को वैशाख माह में जल, आम, तिल और गुड़ का दान करना चाहिए. ऐसा करने से पितृ दोष भी दूर होते हैं.
 

3

वैशाख माह में अक्षय तृतीया भी आती है इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. यह दिन शुभ चीजों जैसे सोना, चांदी, वाहन और जमीन खरीदने के लिए अच्छा होता है. इन चीजों की खरीदारी से इनमें वृद्धि होती है.

4

यह महीना गरीबों की मदद के लिए बहुत ही शुभ होता है. वैशाख में गर्मी बढ़ने लगती है. ऐसे में गर्मी से परेशान लोगों की मदद करनी चाहिए. पशु-पक्षियों का दाना डालने और जरूरतमंद को छाता, पंखा दान करने व वृक्ष लगाने से शुभ फल मिलते हैं. ऐसा करने से व्यक्ति को दस हजार राजसूय यज्ञ करने का फल मिलता है.