Vastu Shastra: घर में इन पक्षियों की फोटो लगाने से होती है घर में ज्ञान और समृद्धि की वृद्धि, पैसों से भरी रहती है जेब

घर में परिवार के साथ ही पक्षियों की तस्वीर लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है. इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इन तस्वीरों को लगाने से ज्ञान और समृद्धि की बढ़ोतरी होती है. आइए जानते हैं, ये 5 पक्षी कौन-से हैं, जिनकी घर में तस्वीर लगाने से सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

नितिन शर्मा | Updated: Nov 21, 2024, 10:22 AM IST

1

हंस को हिंदू धर्म ​ज्ञान और विवेक का प्रतीक माना गया है. यह मां देवी सरस्वती का प्रिय है. हंस को विचारों की शुद्धता का भी प्रतीक माना गया है. हंस की तस्वीर घर में लगाने से बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है. मन प्रबल होता है.

2

मोर को स्वतंत्रता और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. इसे पक्षी को समृद्धि, संस्कार और शुभता को बढ़ाने वाला माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मोर की तस्वीर घर में लगाने से शुभता आती है. व्यक्ति के सभी काम बनते चले जाते हैं.

3

गौरैया एक डोमेस्टिक पक्षी है. इसका भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान है. इसकी सरलता, मिलनसार स्वभाव और घरों के आसपास रहने की आदत विशेष मनाती है. गौरैया की तस्वीर घर में लगाने से शुभता आती है. 

4

वास्तु शास्त्र के घर में तोता पालना शुभ और फलदायक माना जाता है, जो लोग तोता नहीं पाल सकते हैं. वे इसकी तस्वीर को घर में लगा सकते हैं. इससे तोता पालने जितना ही लाभ मिलता है. संबंध मजबूत होते हैं. मेमोरी पावर बढ़ती है.

5

सफेद कबूतर को सदियों से शांति, प्रेम और साहचर्य का प्रतीक माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसकी तस्वीर घर में लगाने से सुख-शांति और धन में बढ़ोतरी होती है.