टूटे हुए शीशे को दुर्भाग्य का कारण माना जाता है. ऐसे में घर में कोई भी शीशा टूटा हुआ हो तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए.
2
लोग घरों में प्लांट लगाते हैं हालांकि कई बार पौधें सही देखभाल न मिलने या अन्य कारणों से सुख जाते हैं. ऐसे में इन्हें घर से बाहर निकाल देना चाहिए. वास्तु के अनुसार, घर में सूखे पेड़ पौधे होने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है.
3
घर में मधुमक्खी छत्ता बना ले तो इसे भी अशुभ माना जाता है. यह गरीबी और दुर्भाग्य का कारण बनता है. इसे घर से हटा देना चाहिए.
4
घर में पक्षियों के आने को शुभ माना जाता है लेकिन घर में पक्षियों का घोंसला बनाना अच्छा नहीं माना जाता है. कबूतर या कोई पक्षी घर में घोंसला बना ले तो इसे हटा दें लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसमें अंडे न हो.
5
अक्सर ज्यादा दिनों से सफाई न होने की वजह से मकड़ी का जाला बन जाता है. वास्तु में मकड़ी के जाले को अशुभ माना जाता है. इसके होने से जीवन में आर्थिक संकट पैदा हो सकता है.