Vastu Tips: पाना चाहते हैं सफलता और अच्छी सेहत तो घर में गलती से भी न रखें यहां कूड़ा

Vastu Tips: वास्तु दोषों के कारण सेहत और सफलता पर बुरा असर पड़ता है. वास्तु दोषों को दूर करने के लिए घर के निर्माण में बड़े बदलाव करने पड़ते है, ज्योतिष से जानें वास्तु दोष दूर करने के उपाय

नितिन शर्मा | Updated: Nov 20, 2024, 09:07 AM IST

1

घर में वास्तुदोष लगने की वजह से व्यक्ति को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. घर में रोग से लेकर सफलता में बाधाएं आती हैं.

2

वास्तु नियम के अनुसान, व्यक्ति को कभी पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके नहीं सोना चाहिए. इससे बुरे सपने आते हैं. वहीं कई सारे रोग शरीर में घर कर लेते हैं. 

3

घर के उत्तर पूर्व कोने में कभी भी कचरा इकट्ठा न करें. कोई भी भारी मशीन न रखें. इससे वास्तुदोष लगता है. यह आपकी तरक्की को रोकता है. बाधाओं की वजह बनता है. 

4

घर के मुख्य दरवाजे के आसपास अशोक का पेड़ लगाएं. यह बेहद शुभ माना जाता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती हैं. वंश वृद्धि होती है. व्यक्ति के काम बनते चले जाते हैं.

5

घर के दक्षिण पश्चिम दिशा में ही शौचालय बनवाएं. इसकी सीट को इस प्रकार लगवाएं कि आपका मुंह पश्चिम या दक्षिण की तरफ हो. इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है.