वास्तु के अनुसार चमेली के फूल का सुगंध घर में सकारात्मकता आती है. साथ ही रिश्तों में मिठास भी बनी रहती है. इसकी खुशबू मन को शांत करता है. घर के किसी भी कोने में इसे आप रख सकते हैं.
2
आध्यात्मिक दृष्टि से कमल फूल बहुत महत्वपूर्ण है. इसका संबंध माता लक्ष्मी से माना जाता है. वास्तु के अनुसार घर के पूर्व दिशा में इस फूल को लगाना चाहिए.
3
लाल गुलाब को वास्तु में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. यह फूल रिश्तों में आ रही कड़वाहटों को दूर कर सकता है. इसको आप घर में उगा सकते हैं. बेडरूम में इस फूल का होना बहुत शुभ माना जा रहा है.
4
वास्तु क अनुसार सदाबहार फूल भी प्रेम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसे प्रेम प्रतीक माना गया है. इसे घर के घर के बाहर लगाने से नकारात्मकता दूर रहती है और घर में झगड़े भी नहीं होते हैं.