डाइनिंंग टेबल पर गलती से भी न रखें ये चीजें, दाने दाने को हो जाएंगे मजबूर
हिंदू धर्म में ज्योतिष की तरह ही वास्तु का बड़ा महत्व है. इसके अनुसार ही घर बनाने से लेकर उसमें सामान रखना चाहिए. इसके विरुद्ध काम करने पर वास्तु दोष प्रकट होने लगता है. इसके चलते व्यक्ति को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ता है.
ऐसे ही अगर आपके घर में डाइनिंग टेबल है तो इस पर इन चीजों को रखने से बचना चाहिए. ऐसा करना वास्तु दोष प्रकट करता है. इससे व्यक्ति को बीमारी से लेकर भारी कर्ज झेलना पड़ता है. व्यक्ति खाने तक को मोहताज हो जाता है.
2
घर में अक्सर लोग डाइनिंग टेबल पर चाबियां रखते हैं. ऐसा करना वास्तुदोष को प्रकट करता है. इससे घर रोग आता है. इसलिए भूलकर भी डाइनिंग टेबल पर चाबी न रखें.
3
दवाईयों का इस्तेमाल बीमारी से ठीक करता है, लेकिन गलत दिशा या फिर डाइनिंग टेबल पर रखना आपके लिए भारी पड़ सकता है. यह वास्तु दोष को प्रकट करता है.
4
डाइनिंग टेबल पर किताबें नहीं रखनी चाहिए. इस पर हम खाना खाते हैं. इसलिए इस पर पढ़ाई करने से बचना चाहिए.
5
डाइनिंग टेबल पर आर्टिफिशियल फलों की टोकरी या नुकीली चीजें नहीं रखनी चाहिए. यह वास्तुदोष प्रकट करती है. घर में रहने वाले लोगों सेहत को प्रभावित करती हैं.