जीवन में पाना चाहते हैं तो खूब सारा पैसा तो आजमा लें वास्तु के ये उपाय, प्रसन्न हो जाएंगी मां लक्ष्मी
जिस तरह से ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों को माना जाता है. ठीक वैसे ही वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बड़ा महत्व होता है. इसमें जाने अनजाने घर में उल्टा सीधा सामान रखने से लेकर बनाने में गलती करने पर वास्तुदोष प्रकट करता है. व्यक्ति को मानसिक तनाव से लेकर आर्थिंक तंगी और बीमारियों का सामना करना पड़ता है.
अगर आप भी आर्थिंक तंगी या रोग से परेशान हैं तो वास्तु के इन आसान से उपायों को आजमाकर वास्तु दोष से मुक्ति पा सकते हैं. इनसे दोषों से मुक्ति के साथ ही धन लाभ और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है.
2
अगर आपके घर के सामने की सड़क मुख्य दरवाजे से ऊंची हो गई है तो यह वास्तुदोष को प्रकट करती है. ऐसी स्थिति में अपने मकान को सड़क से ऊंचा उठवा लें. इससे वास्तुदोष खत्म होता है. व्यक्ति की तरक्की होती है.
3
अगर आपके मुख्य द्वार पर शाम के समय अंधेरा रहता है तो यह वास्तुदोष को प्रकट करता है. व्यक्ति को आर्थिंक तंगी का सामना करना पड़ता है. इसके लिए घर के सामने रोशनी रखें.
4
घर में बीमारी या आर्थिंक तंगी का सामना कर रहे हैं तो कार्तिक मास में तुलसी का पौधा लगाएं. इससे मां लक्ष्मी का आगमन होता है. घर में सुख संपत्ति आती है.
5
घर में स्थित पूजा घर में भूलकर भी पितरों की तस्वीर न रखें. इससे रोग होने की संभावना हो सकती है. यह वास्तु दोष को प्रकट करत है.