Vastu Tips For Career: सही दिशा में लैपटॉप रखकर करें काम, ये उपाय दिलाएंगे करियर में सफलता
जब करियर में सफलता नहीं मिलती तब वास्तु की ये कुछ टिप्स बहुत काम आती हैं. वास्तु (Vastu Tips) के कुछ ऐसे टिप्स हैं जो युवाओं को मदद कर सकते हैं. कई बार वास्तु की कई चीजें लोगों के जीवन में बदलाव लाती हैं और जीवन से बाधाएं दूर करती हैं.
| Updated: Aug 02, 2022, 03:57 PM IST
1
नौकरी या फिर काम में सफलता पाने के लिए युवा बहुत कोशिश करते हैं लेकिन कई बार नाकाम हो जाते हैं. ऐसे में वास्तु के कुछ उपाय उनके जीवन में सवेरा करते हैं. आईए जानते हैं कैरियर में सफलता की सीढ़ी कैसे चढ़ें
2
अगर घर से काम कर रहे हैं तो लैपटॉप की दिशा का पूरा ध्यान दें, लैपटॉप और मोबाइल किस दिशा में रखें हैं इसपर ध्यान देना जरूरी है. घर का दक्षिण पूर्वी कोना आपके लिए बेहद शुभ रहेगा. इससे आपको कैरियर में सफलता मिलेगी.
3
घर से काम कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप कहां बैठकर काम कर रहे हैं, आपकी दिशा क्या है. बेडरूम या बाथरूम के पास वाले कमरे में बैठकर काम न करें, यह शुभ नहीं होता, काम में बाधा आती है
4
अगर आप ऑफिस में हैं या फिर घर पर, गोल आकार की मेज का इस्तेमाल न करें. अपनी मेज की शेप चेक करें तो बेहतर होगा. सफलता आपके कदम चूमेगी.स्क्वायर और चौकट मेज का इस्तेमाल करें
5
पांव को क्रॉस करके बैठना सही नहीं है. इससे आपको कैरियर में ऊंचाई नहीं मिलेगी. पैर को स्ट्रेट या फिर लंबा करके काम करें. इसपर भी आपकी तरक्की निर्भर करती है
6
जहां भी आप बैठें उसके आस-पास अच्छी पॉजिटिव पेंटिंग लगाएं इससे आपके काम पर अच्छा असर होगा, कोई हिंसा या नेगेटिव तस्वीर न लगाएं