Vastu Tips For Kitchen: चकला-बेलन का कैसे करें यूज, किन गलतियों से रूठ जाएगी किस्मत
किचन के लिए वास्तु (Vastu Tips) का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, चकला बेलन का इस्तेमाल कैसे करें,आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार चकला और बेलन को कैसे यूज करें, जिससे हमारे घर में आर्थिक उन्नति हो.
| Updated: Aug 04, 2022, 12:00 AM IST
1
किचन के लिए चकला बेलन बहुत ही अहम सामान है, रोजाना यूज होने वाले चकला बेलन को आप कैसे और कब खरीदें, वास्तु को ध्यान में रखते हुए इसका इस्तेमाल करें
2
बुधवार का दिन शुभ होता है, ऐसे में इस दिन चकला बेलन खरीदें. शनिवार को बिल्कुल न खरीदें
रात को चकला बेलन बगैर धोए न रखें,गंदे चकला बेलन रखने से किस्मत भी रूठ जाती है
3
रोटी बनाते वक्त चकला बेलन में आवाज न करें, वरना वास्तु दोष होता है
टूटा चकला बेलन न रखें, इससे आर्थिक तंगी आती है
4
चकले और बेलन को उल्टा रखने की गलती न करें, यह भी एक वास्तु दोष है.
लकड़ी का चकला होता है शुभ अगर आप पत्थर की जगह लकड़ी का चकला बेलन खरीदती हैं तो यह ज्यादा अच्छा होगा
5
आटे के डिब्बे के ऊपर न रखें चकला बेलन. इससे आपके घर से खुशी दूर चली जाती है