ईशान में कोण में कलश की स्थापना करना बहुत ही शुभ होता है. घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने और भगवान गणेश जी की कृपा पाने के लिए आपको कलश स्थापना करनी चाहिए.
2
वास्तु में घड़ी लगाने के लिए भी दिशा बताई गई हैं. यदि आप सही दिशा में घड़ी लगाते हैं तो आपको लाभ होता है. वास्तु के अनुसार घड़ी हमेशा उत्तर या फिर उत्तर पूर्व दिशा में ही लगानी चाहिए. इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें की घर मे बंद और खराब घड़ी न हो. इसे तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए.
3
ऐसा माना जाता है कि नमक के अंदर नकारात्मक ऊर्जा सोखने की क्षमता होती है. आपको घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए समुद्री नमक का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए पोंछा लगाते समय पानी में नमक डालें और कांच के बर्तन में नमक रख दें.
4
आपको घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए सुगंधित धूप को घर में जलाना चाहिए. ऐसा करने से घर महकता रहता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. यह नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करता है.
5
घर के मुख्य द्वार पर आपको पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगानी चाहिए. आपके घर का मेन गेट दक्षिण दिशा में है तो आपको इससे बहुत लाभ होगा. इससे वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और शुभ फल मिलते हैं.
6
तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्व होता है. लोग तुलसी के पौधे की पूजा भी करते हैं. हालांकि तुलसी का पौधा धार्मिक ही नहीं बल्कि वास्तु की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होता है. इसे घर की पूर्व दिशा में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश घर में होता है. ऐसे में घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर चली जाती है.