घर में आर्थिंक तंगी से लेकर बीमारी से हैं परेशान तो अपना लें ये उपाय, खत्म हो जाएगा वास्तुदोष

कुंडली शास्त्र की तरह की घर में वास्तु शास्त्र का महत्व है. इसके अनुरुप घर के खिड़की दरवाजे न बनाने और उल्टा सीधा सामान रखने पर वास्तु दोष प्रकट करता है. इसकी वजह से घर में रहने वाले व्यक्ति का जीवन परेशानियों से भर जाता है.

नितिन शर्मा | Updated: Oct 19, 2024, 11:22 AM IST

1

अगर आप भी वास्तु दोष से परेशान हैं तो कुछ उपाय कर इससे छुटकारा पा सकते हैं. इन चीजों को कर वास्तु दोष खत्म हो जाएगी. घर में चल रही आर्थिंक तंगी, गृह कलेश, तनाव और बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा. आइए जानते हैं वो आसान से उपाय...

2

अगर आपको लगता है कि घर में वास्तुदोष है तो सबसे पहले घर में रखे दरवाजे की दिशा पर ध्यान दें. कमरे में दरवाजे के बिल्कुल सामने रखा शीशा वास्तुदोष को प्रकट करता है. इसकी वजह से नकारात्मकता आती है. इसे तुरंत हटा देना चाहिए. इससे वास्तुदोष दूर हो जाएगा.

3

घर में वास्तु दोष से छुटकारा पाने के लिए कपूरा का यह उपाय आजमा सकते हैं. इसके लिए कपूर जलाएं. इससे आप वास्तु जोड़े किसी भी दोष से मुक्ति पा सकते हैं. ऐसा करने से सारी नकारात्मकता दूर होती है. घर में सुख और समृद्धि आती है.

4

वास्तु दोष को दूर करने में दीवारों का रंग भी आपकी मदद कर सकता है. इसके घर की दीवारों पर हल्का रंग कराएं. यह पॉजिटिवीटी को बढ़ाता है. घर को परेशानियों से बचाता है. 

5

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप घर में वास्तु दोष से जूझ रहे हैं तो उत्तर पूर्व दिशा में एक्वेरियम रख दें. ऐसा करना शुभ होता है. इससे वास्तुदोष से छुटकारा मिलने के साथ ही आर्थिंक तंगी दूर होती है. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.