Navratri 2024: नवरात्रि में जरूर करें माता के इन मंदिरों के दर्शन, हर मनोकामना होगी पूरी

तीन अक्टूबर से नवरात्रि का पावन त्योहार शुरू हो गया है. इस दौरान लोग माता के पंडालों में मां के दर्शन करने जाते हैं.

तीन अक्टूबर से नवरात्रि यानी हिन्दू धर्म का पावन पर्व शुरू हो गया है. ऐसे में आज हम आपको माता के उन मंदिरों के बारे में बताते हैं जो बेहद प्रमुख हैं.
 

Vaishnodevi Temple

जम्मू में बना माता वैष्णो देवी धाम पावन तीर्थ स्थलों में से एक है.
 

Kamakhya Devi Temple

नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर आप मां कामाख्या देवी मंदिर भी जा सकते हैं. यह मंदिर माता की योनिपीठ को समर्पित है. 
 

Maa Chamunda Devi Temple

इसके अलावा आप हिमाचल में बसे मां चामुंडा देवी मंदिर के दर्शन करने भी जा सकते हैं. 
 

Dakshineswar Temple

आप कोलकाता में स्थित प्रसिद्ध दक्षिणेश्वरी काली मंदिर भी जा सकते हैं.
 

Tripura Sundari

त्रिपुर सुंदरी मंदिर को भी 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है.
 

Amba Devi Temple

नवरात्रि में आप गुजरात में बने अंबा देवी मंदिर भी जा सकते हैं.

 

(यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डिएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है.)