Name Astrology: नाम का पहला अक्षर खोलता है आपकी किस्मत से जुड़े कई राज

आपके नाम का पहला अक्षर आपके बारे में कई राज खोलता है. इतना ही नहीं, आप अपने नाम के अक्षर से जान सकते हैं ये आपके लिए कितना लकी है?

ऋतु सिंह | Updated: Oct 17, 2024, 12:16 PM IST

1

जब तक हम किसी व्यक्ति को करीब से नहीं जानते, तब तक उसके स्वभाव और चरित्र का आकलन 100 प्रतिशत नहीं किया जा सकता. दोहरी पहचान से किसी व्यक्ति के मिलनसार स्वभाव का अंदाजा तो लगाया जा सकता है, लेकिन इससे उस व्यक्ति के व्यवहार और मानसिकता का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. लेकिन आप उस व्यक्ति के स्वभाव को आसानी से पहचान सकते हैं, उसके नाम के पहले अक्षर के ज्योतिष से.
 

2

हमारे शास्त्रों में ऐसी कई बातें बताई गई हैं, जिनके जरिए आप किसी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जान सकते हैं. इन्हीं तरीकों में से एक है व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर, उस अक्षर को देखकर आप उस व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में पता लगा सकते हैं. आइए इसके बारे में और जानें.
 

3

जिन लोगों का नाम A अक्षर से शुरू होता है वे बहुत बहादुर होते हैं. ये अपने काम के प्रति काफी वफादार होते हैं और अपनी जिंदगी खुलकर जीते हैं. लेकिन जिन लोगों के नाम में तीन ए होता है वे अपने बारे में बहुत सोचते हैं.
 

4

 बी भाव सूचक है. ऐसे लोग बहुत भावुक होते हैं. ऐसे लोगों में आत्मविश्वास बहुत कम होता है और ये लालची भी होते हैं.

5

जिन लोगों का नाम C से शुरू होता है वे मजाकिया स्वभाव के होते हैं, लेकिन बहुत जल्दी भावुक हो जाते हैं.
 

6

अक्षर D संतुलन का परिचय देता है. ऐसे लोग बहुत दृढ़ इच्छाशक्ति वाले होते हैं और ये लोग बहुत जिद्दी होते हैं. बिजनेस में सफल होने वाले ये लोग आमतौर पर समझौता नहीं करते.

वहीं E अक्षर कल्पना का प्रतीक है. ऐसे लोग हाज़िरजवाब, बुद्धिमान और सतर्क होते हैं. ऐसे लोगों की कल्पनाशक्ति तीव्र होती है. जिन लोगों का नाम E से शुरू होता है वे फ्लर्टिंग करने में भी अच्छे होते हैं.
 

7

जिन लोगों का नाम F अक्षर से शुरू होता है वे लोग अधिक नकारात्मक होते हैं. लेकिन ऐसे लोग जिनसे प्यार करते हैं उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं. ऐसे लोग ईमानदार और समर्पित होते हैं, लेकिन लोगों के बीच रहने पर भी उन्हें अकेलापन सताता है.
 

8

वाले लोग बहुत धार्मिक होते हैं, ये जीवन को अपने नियमों के अनुसार जीने की कोशिश करते हैं और इन्हें अपने जीवन में किसी की भी दखलअंदाजी से कोई फर्क नहीं पड़ता है. इनका स्वभाव भी शंकालु होता है. वहीं जिन लोगों का नाम H अक्षर से शुरू होता है वे आत्म-केंद्रित और सफलता प्राप्त करने के लिए समर्पित होते हैं.
 

9

यदि आप किसी को प्रेरित करना चाहते हैं, तो आपके नाम का पहला अक्षर I होना ही काफी है. ऐसे लोग अपने जीवन को आदर्श बनाने में सक्षम होते हैं. ये लोग कला और विज्ञान में बहुत रुचि रखते हैं. लेकिन ये लोग डर या चिंता से बहुत जल्दी उबर जाते हैं. J अक्षर वाले लोगों का जीवन में कोई लक्ष्य नहीं होता, ये लोग सिर्फ जिंदा रहने के लिए जीते हैं और ये लोग बहुत आलसी होते हैं.
 

10

किसी मामले की चरम सीमा का प्रतिनिधित्व करते हैं. ये लोग बहुत भावुक और संवेदनशील होते हैं और इनकी कल्पनाशक्ति भी अच्छी होती है. लेकिन ये लोग अंदर से बहुत दयालु होते हैं. L अक्षर वाले लोग बहुत अच्छे संगठनकर्ता और समर्पित स्वभाव के होते हैं और ये लोग जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफल होते हैं. लेकिन इन लोगों को जीवन में कई बार दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है.

11

अक्षर वाले लोग बिना सोचे-समझे किसी भी फैसले पर पहुंचने में माहिर होते हैं, ये कभी भी अपनी जिंदगी की योजना नहीं बनाते और हमेशा हालात से जूझते रहते हैं. ये लोग क्रोध करने में भी बहुत तेज होते हैं और तुरंत भावुक हो जाते हैं. N अक्षर वाले लोग बहुत अच्छे वक्ता होने के साथ-साथ अच्छे लेखक भी होते हैं. ये लोग ईर्ष्यालु होते हैं और दूसरों के साथ नहीं मिल पाते.
 

12

अक्षर O अक्षर समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाता है, ये व्यक्ति जिम्मेदारी से काम करते हैं. अतः P अक्षर शक्ति का प्रतीक है. इन्हें दूसरे लोगों की समस्याओं की ज्यादा परवाह नहीं होती.
 

13

अक्षर Q वास्तविकता का प्रतिनिधित्व करता है और ये लोग जन्मजात नेता होते हैं. जबकि आर अक्षर संभावनाओं का प्रतीक है, ये सिंह राशि वाले मेहनती और भावुक होते हैं.

14

जिन लोगों का नाम S अक्षर से शुरू होता है वो लोग अपने काम को पूरा करने की पूरी कोशिश करते हैं. यह अक्षर दीक्षा का प्रतीक है. लेकिन ये लोग पिछली गलतियों से कुछ नहीं सीखते और भविष्य में भी वही गलतियाँ दोहराते हैं. टी अक्षर प्रगति का प्रतीक है. ये लोग भावुक और संवेदनशील होते हैं. इन लोगों को आत्म-नियंत्रण सीखने की जरूरत है.

15

अक्षर वाले लोग भाग्यशाली होते हैं. ये लोग किसी की बेईमानी को कभी नहीं भूलते. वहीं V अक्षर वाले लोग स्वाभिमानी और भरोसेमंद होते हैं. ये लोग बहुत व्यावहारिक होते हैं.
 

16

जिन लोगों का नाम W अक्षर से शुरू होता है उन्हें जीवन में जोखिम उठाना पसंद होता है. लेकिन यह उनके और दूसरों के लिए परेशानी का कारण बनता है. X अक्षर वाले लोग अपने वादे पूरे न करने पर दूसरों को धमकाने में चतुर होते हैं.
 

17

इस अक्षर वाले लोग जीवन में कोई अच्छा चुनाव नहीं कर पाते, इनमें निर्णय लेने की क्षमता बहुत कम होती है. वहीं जिन लोगों का नाम Z अक्षर से शुरू होता है वे स्वभाव से बहुत आशावादी और व्यावहारिक होते हैं और उनके पैर हमेशा जमीन पर रहते हैं.

 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.