Diamond Wearing Rule: अगर पहनी है ऐसी डायमंड रिंग तो सेहत से लेकर दौलत तक हाथ से फिसल जाएगी, जान लें हीरा पहनने के नियम
हीरा पहनने का शौक सबका होता है लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ खास तरह के हीरे आपकी किस्मत को चौपट कर सकते हैं क्योंकि ऐसे हीरे ज्योतिष में अशुभ माने गए हैं.
रत्न ज्योतिष में माना जाता है कि किसी ज्योतिषी की सलाह से हीरा पहनने से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं लेकिन हीरे से जुड़े दोष व्यक्ति की परेशानियां बढ़ा सकते हैं.
2
रत्नशास्त्र के अनुसार पौष माह में शुक्रवार के दिन रोहिणी नक्षत्र में अष्टकोणीय हीरे को कम से कम 125 मिनट तक धारण करना शुभ होता है.
3
यदि हीरे में जौ के समान धब्बा हो और बीच में थोड़ा मोटा हो तो इसे यवदोष कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में सफेद, लाल, पीला और काला हीरा पहनना अशुभ माना गया है. तो आर्थिक परेशानियां धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं.
4
यदि हीरे का आकार अभ्रक की तरह तार की जाली या धुंधले जाले जैसा हो तो इसे तार दोष कहा जाता है.माना जाता है कि दोषयुक्त हीरा पहनने से मानसिक तनाव बढ़ता है.
5
इसके अलावा हीरे में धब्बे, अशुद्धियाँ, टूट-फूट, छोटे या बड़े गोल कोने, हीरे के अंदर बिंदु जैसे धब्बे भी हीरा रत्न के दोष माने जाते हैं.
6
हीरे का कोई भी भाग जो छूने पर खुरदुरा लगता है, खुरदुरा दोष कहलाता है. ऐसा माना जाता है कि इस रत्न को पहनने से जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं.