Worship Rule: पूजा के दौरान अगर जलाते हैं ये एक चीज तो समझ लें घर में अशांति-अशुभता और बर्बादी तय है

अगर आप भगवान की रोज पूजा करते हैं लेकिन फिर भी घर में कोई न कोई परेशानी या दिक्कत बनी है तो समझ लें पूजा के दौरान कोई न कोई गलती आपसे हो रही है.

ऋतु सिंह | Updated: Nov 18, 2024, 06:38 AM IST

1

हिंदू धर्म में हर घर में पूजा-पाठ की परंपरा होती है. पूजा के दौरान हर व्यक्ति दीपक, अगरबत्ती, धूप, हवन आदि कई चीजों का इस्तेमाल करता है. लेकिन इनमें से एक चीज पूजा में बिलकुल प्रयोग नहीं करनी चाहिए.
 

2

ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजुमदार के मुताबिक, पूजा के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली अगरबत्ती बांस की लकड़ी से बनाई जाती है. इसलिए पूजा के दौरान बांस जलाना अशुभ माना जाता है.

3

शास्त्रों में पूजा के दौरान धूप जलाने का नियम है, लेकिन अगरबत्ती का प्रयोग करने का नियम नहीं है. पूजा के दौरान अगरबत्ती जलाने से घर में दरिद्रता, अशांति और दुख का आता है.   

4

इसलिए पूजा के दौरान अगरबत्ती नहीं जलानी चाहिए. क्योंकि यह वंश के विकास या पितृत्व में भी बाधा उत्पन्न करता है. इसलिए पूजा के दौरान दीपक जलाना शुभ होता है. 
 

5

दाह संस्कार के समय भी बांस नहीं जलाया जाता है. इसलिए पूजा के दौरान बांस से बनी अगरबत्ती का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्योंकि बांस को शुभ माना गया है.
 

6

हिंदू धर्म में बांस शुभ काम में इस्तेमाल होता है और इसकी पूजा की जाती है. विवाह, मुंडन जैसे आयोजनों में बांस की पूजा की जाती है. साथ ही मंडप बांस से बनाया जाता है. इसलिए बांस को जलना अशुभ होता है. इसकी जगह आप धूप-दीप जलाएं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

 ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.