अगर आप हरी भरी पहाड़ियों की सिर पर जा रहे हैं तो वहां हो सकता है कि ट्रैकिंग और कैम्पिंग जैसे रोमांच का भी मौका मिले. उस समय इस बात का भी ध्यान रखें इस दौरान आप कूड़ा ना फैलाएं. इससे जानवरों की सुरक्षा भी बनी रहेगी और पर्यावरण भी साफ रहेगा.
2
कई बार हम देखते हैं कि हरी भरी पहाड़ियों पर ट्रैकिंग के दौरान लोग गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं जो साफ पर्यावरण को भी प्रदूषित कर देता है.
3
कई बार हमारी छोटी-छोटी गलतियां जंगल में रहने वाले जीवों को नुकसान पहुंचा देती है. वैसे भी शिकार करने पर सरकार ने लंबे समय से प्रतिबंध लगाया हुआ है. लेकिन अभी भी कुछ अपराधी इस गैर कानूनी काम को कर रहे हैं. जंगल के छोटे-बड़े तमाम जीव हमारे इको-सिस्टम का ज़रूरी हिस्सा हैं.
4
पर्यटन के दौरान अक्सर खाने-पीने का सामान और डिस्पोजल प्लेट, ग्लास ले जाते है. इसके इस्तेमाल के बाद उसे वहीं पर फेंक देते हैं. जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो जाता है. इसे रोकने के लिए इन सभी चीजों का इस्तेमाल ना करें और अगर कर भी रहे हैं तो उसे इस्तेमाल करके कूड़ादान में फेंके. ध्यान दें, प्लास्टिक सबसे अधिक प्रदूषणकारी चीज़ों में एक है.
5
यदि आप किसी नदी या झरने में घूमने जा रहे हैं तो कोशिश करें कि आप उसमें प्रदूषण ना फैलाएं. पानी की बोतल या अन्य कचरा न फेंके. पर्यावरण संरक्षण को अनदेखा करना न के वल उन जगहों की खूबसूरती को छीन लेगा बल्कि धरती को बदतर हालात की ओर धकेलेगा.