Amavasya Rule: आज अमावस्या पर इन 10 कामों में से एक भी कर दिया तो पूरा परिवार हो सकता है बर्बाद

Written By ऋतु सिंह | Updated: Aug 04, 2024, 06:55 AM IST

अमावस्या की रात कभी न करें ये 10 काम

आज हरियाली यानी श्रावण अमावस्या है और आज शाम को दीपदान जरूर करना चाहिए. साथ ही कुछ गलतियां किसी भी अमावस्या पर नहीं करनी चाहिए.

श्रावण मास की अमावस्या बहुत शुभ मानी जाती है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से न सिर्फ आपको लाभ मिलता है बल्कि दान करने से आपके पितर भी प्रसन्न होते हैं. लेकिन कुछ ऐसे काम भी हैं जिन्हें आपको इस दिन करने से बचना चाहिए. ये कुछ ऐसी चीजें हैं जिनके कारण आपके पूर्वज आपसे नाराज हो जाते हैं और आपको भगवान शिव के क्रोध का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

हरियाली अमावस्या का मुहूर्त (Hariyali Amavasya Muhurat)
सावन माह की अमावस्या तिथि शनिवार 03 अगस्त, 2024 को दोपहर 03 बजकर 50 मिनट पर शुरू हो रही है। यह तिथि का समापन रविवार 04 अगस्त, 2024 को दोपहर 04 बजकर 42 मिनट तक रहने वाली है। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, सावन की हरियाली अमावस्या रविवार, 04 अगस्त को मनाई जाएगी।

सुनसान जगहों पर जाने से बचें- अमावस्याा के दिन चांदनी नहीं होती इसलिए इस दिन सुनसान जगहों पर जाने से बचना चाहिए. इस दौरान नकारात्मक शक्तियां आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं.

बाल और नाखून काटने से बचें- अमावस्या तिथि पर बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए. यह आध्यात्मिक जागरूकता का दिन है, इसलिए इस दिन आपको अपनी व्यक्तिगत सजावट से ज्यादा भगवान का ध्यान करना चाहिए. इस दिन नाखून और बाल काटने से माता-पिता नाराज हो सकते हैं.

पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने से बचें- श्रावण अमावस्याा को हरियाली अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. अत: इस दिन पेड़-पौधे लगाने से पुण्य की प्राप्ति होती है, लेकिन इस दिन पेड़-पौधे काटना उचित नहीं है. इस दिन पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने से आप शिव की कृपा से वंचित हो सकते हैं.

नशीले पदार्थों का सेवन - आपको श्रावण अमावस्याा के दिन पवित्रता बनाए रखनी चाहिए और किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए. इस दौरान दवाइयों का सेवन आपके लिए हानिकारक हो सकता है.

तामसिक भोजन बिलकुल न करें: - इस दिन मांसाहारी भोजन या तामसिक भोजन का सेवन भी अच्छा नहीं माना जाता है. इस दिन आप अपने पितरों और भगवान शिव की पूजा करते हैं तो अगर आप गलती से भी इन चीजों का सेवन करते हैं तो आपको इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

दूध और दही के सेवन से बचें- श्रावण अमावस्याा के दिन आप शिव की पूजा करते समय दूध और दही का भोग लगाते हैं, इसलिए इस दिन आपको इन चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए.

झूठ बोलने से बचें- इस दिन झूठ बोलने से बचना चाहिए, झूठ बोलने से पितृदोष हो सकता है.

किसी भी तरह की चोरी न करें- इस दिन किसी भी तरह की चोरी करने से बचना चाहिए, इससे जीवन में दरिद्रता आ सकती है.

माता-पिता का अपमान - श्रावण अमावस्या के दिन आप अपने पितरों को प्रसाद चढ़ाते हैं और बड़ों का सम्मान करते हैं, इसलिए यदि आप इस दिन अपने माता-पिता या बड़ों का अपमान करते हैं, तो इससे आपके पूर्वज नाराज हो सकते हैं.

शारीरिक संबंध बनाने से बचें- अमावस्या के दिन मन में कामुक विचार नहीं लाने चाहिए और ना ही शारीरिक संबंध बनाने चाहिए. ऐसा करने से पारिवारिक जीवन बाधित हो सकता है.

अगर आप इन गलतियों से बचेंगे और श्रावण अमावस्या के दिन पूरी श्रद्धा से भगवान की पूजा करेंगे तो आपको शुभ फल मिलेगा.