Budh Gochar : बुध की बदली चाल, इन राशि के जातकों पर बरसेगा धन, कारोबार और नौकरी में भी मिलेगी तरक्की

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 18, 2023, 08:14 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Budh Gochar: बुध के उदित होने से कई राशि जातकों के लिए समय बहुत ही शुभ होने वाला है. तो जानते है किन राशि जातकों के लिए बुध गोचर शुभ होगा.

डीएनए हिंदी: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार मानें जाने वाले बुध ग्रह (Budh Grah) 12 जनवरी 2023 को उदित होने वाले हैं. बुध ग्रह 12 जनवरी को धनु राशि में उदित होने वाले हैं. वह यहां 18 जनवरी को मार्गी होंगे और 7 फरवरी को धनु से निकलकर मकर राशि (Makar Rashi) में गोचर करेंगे. बुध की इस चाल (Budh Gochar 2023) का कई लोगों पर प्रभाव पड़ने वाला है. बुध ग्रह को धन, बुद्धि, व्यापार और करियर का गुरू माना जाता है ऐसे में बुध के उदित होने से कई राशि जातकों के लिए समय बहुत ही शुभ होने वाला है. आज हम आपको बताएंगे वह कौन सी राशियां हैं जिनके लिए यह समय बहुत ही अच्छा होगा. 

इन राशि जातकों को बुध परिवर्तन से होगा लाभ

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि जातकों के लिए बुध परिवर्तन शुभ साबित होने वाला है. मिथुन के सातवें भाव में बुध उदित होंगे. ऐसे में आपको बिजनेस और नौकरी में फायदा हो सकता है. वर्कप्लेस पर भी आपका प्रभाव बढ़ेगा. अगर आपका किसी से संबंध है तो उसके साथ शादी की बात पक्की हो सकती है. 

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के पांचवें भाव में बुध उदित होंगे. बुध के उदित होने से आपकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होंगी. पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा और जो विदेश में पढ़ने का प्लान बना रहे हैं उनका भी यह सपना पूरा हो सकता है. सिंह राशि के जो जातक स्टॉक व शेयर मार्केट से जुड़े हुए हैं उन्हें भी लाभ होगा. 

तुला राशि (Libra)
आपके तीसरे भाव में बुध उदित होंगे जिससे आपको लाभ होगा. आपके शादीशुदा जीवन और परिवार के साथ संबंध अच्छे हो सकते हैं. जो जातक शादी योग्य हैं उनके लिए अच्छे रिश्ते आएंगे. आपका अटका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है. कारोबार में भी लाभ हो सकता है. 

यह भी पढ़ें - Sakat Chauth 2023: संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए आज रखा जाएगा सकट चौथ, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि जातकों के लिए यह परिवर्तन आर्थिक दृष्टि से बहुत ही शुभ रहने वाला है. आपके कारोबार को बढ़ाने का विचार सफल होता नजर आ रहा है. ऐसे में आपको अधिक धन लाभ हो सकता है. आपके यश और सम्मान में भी वृद्धि होगी. हालांकि आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. 

धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि जातकों के लिए भी बुध का यह बदलाव शुभ होगा. आपको सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. धनु राशि के पहले यानी लग्न भाव में बुध का उदय होगा इससे आपको प्रेम प्रसंग और परिवार का सहयोग मिलेगा और जीवन में भी लाभ होगा. 

कुंभ राशि (Aquarius)
बुध ग्रह कुंभ राशि के ग्यारहवें भाव में उदित होंगे, ऐसे में आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ मिलकर कारोबार शुरू करेंगे को आपको लाभ होगा. काम की जगह पर भी आपका प्रभाव बढ़ेगा. आपका धन दान पुण्य के कार्यों में खर्च होगा साथ ही आपको आर्थिक लाभ भी हो सकता है. 

यह भी पढ़ें - Ketu Bad Effects: नए साल में केतु का होगा बुरा प्रभाव, शुरू कर दें आज से ही ये उपाय

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Budh Gochar 2023 Budh gochar BUDH GOCHAR IN SAGITTARIUS Dharma Aastha