Mulank 2 Personality: दिमाग के तेज होते हैं इन तारीखों को जन्मे लोग, पर इस आदत से हमेशा रहते हैं परेशान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 24, 2023, 06:41 AM IST

दिमाग के तेज होते हैं इन तारीखों को जन्मे लोग, पर इस आदत से रहते हैं परेशान 

Numerology Prediction: किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है. ऐसे जातक दिमाग के तेज होते हैं और बहुत ही धनी होते हैं. जानें मूलांक 2 के जातकों से जुड़ी खास बातें...

डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र और अंक शास्त्र की मदद से हम जीवन के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. बता दें कि अंक शास्त्र में जन्म की तारीख का खास महत्व होता है और जन्म तारीख के आधार पर ही (Ank Jyotish) व्यक्ति का मूलांक भी बनता है. अंकशास्त्र के अनुसार, जिन जातकों का जन्म किसी भी माह की 2, 11, 20 और 29 तारीख को होता (Numerology Prediction) है उनका मूलांक 2 होता है और मूलांक 2 के लोगों का स्वभाव अत्यधिक शांत होता है. इसके अलावा इस मूलांक के जातक तन के साथ-साथ मन से भी खूबसूरत होते हैं. ऐसे जातक सुंदर लोगों की ओर जल्द आकर्षित होते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं मूलांक 2 (Mulank 2) के जातक कैसे होते हैं और इनसे जुड़ी खास बातें...

दिमाग के तेज होते हैं ऐसे जातक  
 
अंकशास्त्र के अनुसार, मूलांक 2 के जातक मन के धनी होते हैं और ये लोग बौद्धिक कार्यों में ज्यादा सफल होते हैं. इसके अलावा इनका बुद्धि चातुर्य अच्छा होता है. ऐसे में अपने इस गुण की वजह से मूलांक 2 के लोग दूसरों से ज्यादा सम्मान पाते हैं और इनकी सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि ये लोग विपरीत परिस्थितियों में भी बिल्कुल भी परेशान नहीं होते हैं.  

कल दशहरा पर बन रहे हैं कई शुभ संयोग, सुख-समृद्धि के लिए इस मुहूर्त में करें पूजा

आत्मविश्वास की होती है कमी 
 
इस मूलांक के कुछ  जातकों  में आत्मविश्वास की थोड़ी कमी देखी जाती है और ये तुरंत निर्णय नहीं ले पाते हैं.  इसके अलावा ये जल्दी से किसी बात के लिए न नहीं कह पाते हैं. इसके लिए इनका स्वभाव परिवर्तनशील होता है और इनके अंदर कई बार एकाग्रता की भी कमी देखी जाती है.  

इन क्षेत्रों में होते हैं सफल 

बता दें कि अच्छी छवि और मृदु-भाषी होने के कारण इनमें राजनेता बनने के अच्छे गुण होते हैं. इसके अलावा जिन जातकों का कर्मक्षेत्र क्रिएटिविटी से जुड़ा होता है, वहां ऐसे जातक प्रसिद्धि हासिल करने में सक्षम होते हैं. 

दशहरे के दिन क्यों बांटी जाती हैं शमी की पत्तियां, क्या है भगवान राम से इसका कनेक्शन  

शुभ दिन

मूलांक 2 के जातकों के लिए 2, 11, 20, 29 तारीख अत्यधिक शुभ होती है. ऐसे में अगर भविष्य के लिए कोई बड़ा कदम उठाना चाहते हैं तो इनके लिए ये तिथियां अच्छी मानी जाती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर