Navratri 2023 Upay: नवरात्रि में जरूर खरीद लाएं ये 5 शुभ चीजें, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 19, 2023, 11:39 AM IST

नवरात्रि में जरूर खरीद लाएं ये 5 शुभ चीजें, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Shardiya Navratri Upay: नवरात्रि के दौरान इन 5 चीजों को घर लाने से मां दुर्गा का घर में आगमन होता है और जीवन से सभी परेशानियों का अंत हो जाता है.

डीएनए हिंदी:  सनातन धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत ही खास और महत्वपर्ण माना गया है. 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार पर लोग माता रानी को पसन्न करने के लिए कई जतन करते हैं. ऐसे में अगर आप मां दुर्गा का शुभ आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन इन 5 चीजों को खरीदकर घर जरूर लाएं. धार्मिक मान्यताओं के (Shardiya Navratri Upay) अनुसार इन 5 चीजों को घर लाने से मां दुर्गा का घर में आगमन होता है और जीवन से सभी परेशानियों का अंत हो जाता है. इसके अलावा घर में इन 5 चीजों को घर लाने से घर में सुख-समृद्धी बनी रहती है और परिवार के सभी सदस्यों की दिन दूनी रात चौगुनी (Shardiya Navratri 2023) तरक्की होती है. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होगीं और पूरे साल उनकी कृपा पर आपके परिवार पर बरसती रहेगी...

मां दुर्गा की प्रतिमा लाएं घर

शारदीय नवरात्रि पर अपने घर मां दुर्गा की प्रतिमा जरूर लाएं और विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें. इससे मां भगवती की कृपा आप पर बरसती रहेगी. साथ ही माता की कृपा से आपको अपने सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. इसलिए शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा घर जरूर लाएं.

बैठकर या खड़े होकर, जानें क्या है पूजा करने का सही नियम

माता रानी के पद चिह्न

इस दौरान मां दुर्गा के पद चिह्न खरीद कर अपने घर लाएं और पूजन करें. बता दें कि मां दुर्गा का पद चिह्न बहुत ही शुभ माना जाता है और इनकी पूजा करने से घर में शुभता बनी रहती है. लेकिन देवी के पद चिह्न को फर्श पर न लगाएं. इससे उस पर आपके परिवार के सदस्यों के पैर पड़ते हैं, जिससे माता रानी का अपमान होता है. मां दुर्गा के पद चिह्न को पूजा स्थान  के पास लगाएं.

लाल, पीला और गुलाबी चुनरी या साड़ी

नवरात्रि के दौरान लाल, पीला और गुलाबी रंग की साड़ी या चुनरी जरूर खरीदकर लाएं. क्योंकि ये सभी रंग शक्ति और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाते हैं. मान्यता है कि नवरात्रि पूजा के दौरान माता रानी को लाल, पीला या फिर गुलाबी चुनरी या साड़ी चढ़ाने से मां दुर्गा बेहद प्रसन्न होती हैं. इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और आपके जीवन में चल रहे सभी प्रकार के कलह दूर हो जाएंगे.

मां दुर्गा बीसा यंत्र

इसके अलावा नवरात्रि में अपने घर मां दुर्गा की बीसा यंत्र जरूर खरीदकर लाएं. कहा जाता है इस यंत्र में मां काली, मां सरस्वती और मां महालक्ष्मी का वास होता है और अगर आप इस यंत्र को खरीदकर घर लाते है तो इससे आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी, इससे व्यापार में हमेशा लाभ होगा. घर में इस यंत्र को रखने से घर के सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और घर वालों पर हमेशा माता रानी की कृपा बनी रहती है.

ग्रहों के गोचर से बन रहे ये 3 राज योग, इन राशि के जातकों की हो जाएगी बल्ले बल्ले, घर में खूब बरसेगा धन

लाल चंदन माला 

शारदीय नवरात्रि के दौरान लाल चंदन की माला खरीदकर घर लाएं. बता दें कि लाल चंदन की माला से मां दुर्गा के मंत्रो का जाप करने से माता रानी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और साधक के जीवन में खुशियां आती हैं. इससे धन संबंधित समस्याओं का समाधान होता है और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर