Garud Puran: जिंदगी को खुशहाल और समृद्ध बनाने के लिए याद रखें गरुड़ पुराण की ये 5 बातें

सुमन अग्रवाल | Updated:Nov 22, 2022, 09:28 AM IST

Garud Puran- रोजाना गरुड़ पुरान की इन पांच बातों की प्रैक्टिस करें और जीवन को खुशहाल, समृद्ध बनाएं. ये हैं वो बातें, पढ़ें गरुड़ पुराण

डीएनए हिंदी: Garud Puran Life Tips- हिंदू धर्म में किसी की भी मृत्यु के बाद गरुड़ पुराण (Garud Puran Paath) का पाठ किया जाता है. गरुड़ पुराण में कई ऐसी बातें हैं जो जीवन और मृत्यु के बीच के सफर को दर्शाता है. व्यक्ति ने अपने जीवन में कैसे कर्म किए हैं जिसके आधार पर उसपर यमराज कार्रवाई करेगा, ये सारी चीजें बताई गई हैं. बता दें कि गरुड़ पुराण में यह भी बताया गया है कि व्यक्ति को दैनिक जीवन में किस कार्य को नियमित रूप से करना चाहिए, जिससे वह स्वयं को कई प्रकार के कष्टों से दूर रख सकता है, जीवन में सुख समृद्धि को प्राप्त कर सकता है. 

गरुड़ पुराण में बताया गया है कि अपने कुल देवता की पूजा हर दिन जरूर करनी चाहिए. गरुड़ पुराण के अनुसार कुल देवता की पूजा करने से सभी प्रकार के कष्टों से व्यक्ति को मुक्ति मिलती है और दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. परिवार में सुख आता है और सफलता मिलती है. पितरों को याद करने से उनका आशीर्वाद घर पर बना रहता है वहां हमेशा खुशहाली बनी रहती है.

यह भी पढ़ें- सूर्य को जल चढ़ाने से मिलते हैं ये लाभ, लेकिन कुछ उपाय का ध्यान रखें 

हर दिन घर में भोजन ग्रहण करने से पहले देवी-देवताओं को भोग जरूर लगाना चाहिए, इससे उनका आशीर्वाद मिलता है और भोजन भी हेल्दी हो जाता है. ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा की कृपा सदैव अपने भक्तों पर बनी रहती है और भक्तों के जीवन में धन की कमी दूर हो जाती

व्यक्ति को अन्न का दान हमेशा करना चाहिए, जब भोजन बनाते हैं तब कुछ अंश दान के लिए निकाल दें. इसके साथ व्यक्ति सामर्थ्य के अनुसार आय के कुछ भाग का दान भी जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से घर में आर्थिक स्थिति मजबूत होती है

पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति को हर दिन वेद-पुराणों का पाठ अवश्य करना चाहिए और इसमें छिपे हुए ज्ञान को प्राप्त करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में आने वाली समस्याओं से लड़ने में मदद मिलती है और सफलता के नए मार्ग खुल जाते हैं.

यह भी पढ़ें- अपने घर की वाइव्रेशन को पॉजिटिव बनाएं, बीके शिवानी की ये टिप्स फॉलो करें 

पुराण के मुताबिक व्यक्ति को आत्म चिंतन अवश्य करना चाहिए क्योंकि ध्यान और चिंतन से आपको सही-गलत में फर्क पता चलता है. साथ ही यह समझ आता है कि दिनभर में आपने कहां क्या गलती की है, किसी को दुख तो नहीं दिया, इसपर चिंतन जरूर करें, ताकि दोबारा से ऐसा काम ना हो और आपको मानसिक शांति भी मिले 

यह भी पढ़ें- कब है गीता जयंती, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व, क्या थे कृष्ण के उपदेश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Garud Puran garud puran in hindi wealth in life gaurd puran katha