डीएनए हिंदीः पौष माह का पूर्णिमा 6 जनवरी को है और इस दिन के बाद से माघ माह शुरू हो जाएगा. पूर्णिमा की रात बहुत मायने में महत्वपूर्ण होती है. इस दिन चांद को टकटकी लगाकर देखने से चंद्र मजबूत होता है और 12 तरह के रोगों से मुक्ति मिल सकती है. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार बताती हैं कि चन्द्रमा सुख-शांति का कारक माना जाता है लेकिन यही चन्द्रमा जब उग्र रूप धारण कर ले तो प्रलयंकर स्वरूप दिखता है.
कमजोर चंद्रमा कई तरह के शारीरिक और मानसिक रोग की वजह होता है.
पूर्णिमा के दिन यानी जिस दिन आकाश में पूरा चांद निकलते ही कई तांत्रिक सिद्घियां प्राप्त की जा सकती हैं. चंद्रमा की शक्ति को आप इस तरह से समझ सकते हैं कि ये चन्द्रमा से ही मनुष्य का मन और समुद्र से उठने वाली लहरें दोनों का निर्धारण होता है. तो चलिए जान लें कि चंद्रमा के कमजोर होने से शरीर को किन बीमारियों का सामना करना पड़ता है.
Maghi Snan: कल से शुरू हो रहा माघी स्नान, जनवरी में होंगे 4 प्रमुख नहान, यहां जानें स्नान पर्व की पूरी डिटेल
- मूत्र संबंधी रोग
- दिमागी खराबी
- हाईपर टेंशन
- हार्ट अटैक
- मानसिक अवसाद
- व्यसन प्रेमी
- नेत्र विकार
- मधुमेह
- मिर्गी के दौरे
- टी बी
- निमोनिया
- फेफड़े तथा वक्ष स्थल से जुड़ी बीमारियां बढ़ जाती है
Mauni Amavasya 2023: इस दिन है साल की पहली अमावस्या, जानें मौनी अमावस्या का शुभ मूहूर्त और महत्व
चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय
- पूर्णिमा के दिन पूर्ण चांद को टकटकी लगाकर जितनी देर हो सके देखते रहें. ये चंद्र को मजबूत करने का सबसे आसान तरीका है.
- नियमित रूप से बरगद के पेड़ की जड़ में पानी डालें और पूजा करें.
- ज्योतिष की सलाहनुसार मोती धारण कर सकते हैं.
- चंद्रमा को मजबूत करने के लिए हाथ में चांदी का कड़ा,अंगूठी, चांदी की चेन या चांदी की पायल भी धारण कर सकते हैं.
- चंद्रमा मजबूत करने के लिए देर रात तक न जागें. कुंडली में कमजोर चंद्रमा के लोगों को देर रात नहीं जागना चाहिए.
- पूर्णिमा के दिन शिव जी को खीर या रबड़ी का भोग लगाएं.
- घर की नींव बनवाते समय उसमें थोड़ा-सा चांदी का टुकड़ा दबाने से चंद्रमा मजबूत होता है.
- मान्यता है कि चारपाई या जिस पलंग पर आप सोते हैं, उसके चारों पैरों पर चांदी की कीले लगाने से भी लाभ होता है.
- मातृ पक्ष यानी मां, मामा द्वारा चांदी के बर्तन गिफ्ट में मिलने से लाभ होता है.
- सफेद चीजों जैसे पानी, दूध और चावल जैसी चीजों का दान करें.
- सोमवार के दिन बच्चियों को खीर खिलाएं. नौ बच्चियों को खीर खिलाने से चंद्र मजबूत होता है.
- रात के समय दूध और खीर का सेवन न करें.
- चांदी का चकोर टुकड़ा अपने पेट या पर्स में रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.