डीएनए हिंदीः ज्योतिष ही नहीं, वास्तु में भी कुछ पेड़-पौधों किस्मत को बदलने वाले माने गए हैं. इन पौधों को घर में जरूर लगाना चाहिए. क्याेंकि ये पौधे धन से लेकर रोजगार और सुख-शांति का रास्ता खोलते हैं.
ये पेड़ पौधे ना केवल घर की हवा को साफ सुथरा रखते हैं बल्कि यश-ऐश्वर्य और सम्मान को भी बढ़ाते हैं. इसलिए इन पेड़ पौधों को चमत्कारिक भी माना गया है. जिन घरों में ये पेड़ पौधे होते हैं, वहां बरकत होती है, तो चलिए जाने कौन से हैं ये चमत्कारिक पाैधे.
अपराजिता का पौधा
अपराजिता का पौधा तुलसी के समान बहुत पवित्र माना जाता है. इस पौधे की बेल का लाभ लेने के लिए इसे घर की पूर्व, उत्तर, उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इस बेल का संबंध माता लक्ष्मी से माना गया है. घर में इस पौधे के होने से मां लक्ष्मी स्वयं घर में विराजमान रहती है और नौकरी व व्यापार में काफी अच्छी तरक्की होती है. यह पौधा भगवान विष्णु और महादेव को भी बेहद प्रिय है. इस पौधे से धन धान्य की कमी दूर होती है और आरोग्य की प्राप्ति होती है.
शमी का पेड़
शमी का पेड़ घर की दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए. इस पेड़ को घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है और घर में सुख समृद्धि बढ़ती है. शमी का पेड़ होने से भगवान शिव का भी आशीर्वाद रहता है और नौकरी व व्यवसाय में काफी उन्नति होती है. घर में इस पेड़ के होने से पारिवारिक सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहता है और सभी सदस्यों की अच्छी तरक्की होती है.
स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट को घर में लगाने से कई फायदे मिलते हैं. इसे घर के उत्तर, उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इस पौधे के घर में होने से आसपास की हवा स्वच्छ रहती है और आरोग्य की भी प्राप्ति होती है. यह पौधा कई तरह की बीमारियों का अंत करता है और जीवन में नई सकारात्मक ऊर्जा लाता है. अगर कार्यक्षेत्र में कोई समस्या चल रही है तो स्पाइड प्लांट को पास में रखने से जीवन को नई दिशा मिलती है.
तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पूजनीय माना गया है और इस पौधे को घर के उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाएं और हर रोज पूजा करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा होना से जीवन सुख-शांति बनी रहती है और कई तरह की परेशानियां दूर रहती हैं. तुलसी का संबंध भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से माना गया है. घर में तुलसी होने से सौभाग्य में वृद्धि होती है इसलिए इसे श्रीतुलसी कहा जाता है.
मनी प्लांट
मनी प्लांट घर में होना अच्छा माना जाता है. जैसे कि इसके नाम से पता चलता है कि यह पौधा धन संबंधित समस्याओं को खत्म करता है. जैसे जैसे यह पौधा बढ़ता है, वैसे वैसे धन और सम्मान भी बढ़ने लगता है. ज्योतिष में इस पौधे का संबंध भौतिक सुख-सुविधाओं के स्वामी शुक्र ग्रह से माना गया है इसलिए मनी प्लांट घर में सौभाग्य को बढ़ाता है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है.
क्रासुला का पौधा
क्रासुला का पौधा होना बहुत शुभ माना जाता है और घर के वास्तु दोष को भी दूर करता है. इस पौधे को घर के मेन गेट के दाहिनी दिशा में रखना चाहिए. इस पौधे को होने से आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है और धन आगमन के नए स्रोत खुलने शुरू हो जाते हैं. इस पौधे के घर में होने से पारिवारिक सदस्यों के बीच स्नेह बना रहता है और रिश्तों में भी मजबूती आती है. साथ ही अगर आपकी तरक्की में कोई बाधा आ रही है तो वह भी दूर हो जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर