Vastu Tips: ये संकेत बताते हैं घर में हावी है नेगेटिव एनर्जी, वास्तु के इन 6 उपायों से होगी दूर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 28, 2023, 01:50 PM IST

ये संकेत बताते हैं घर में हावी है नेगेटिव एनर्जी, इन 6 उपायों से होगी दूर

Negative Energy Upay: अगर आपके घर में नकारात्मक शक्तियां हावी हो गई हैं तो घर में अचानक से ये घटनाएं होने लगती हैं. ऐसे में भूलकर भी इन संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

डीएनए हिंदीः  घर में कई बार हमारी कुछ गलतियों की वजह से नकारात्मक शक्तियां हावी हो जाती हैं. जिसकी वजह से घर के सदस्यों को कई तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं और बिना बात के ही घर में कलह होने लगती है. लेकिन, कई बार लोगों को घर में नकारात्मक ऊर्जा के होने का पता नहीं चलता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से घर में नकारात्मक ऊर्जा के होने न होने का पता लगा सकते हैं.

साथ ही, कुछ ऐसे वास्तु उपायों के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं इन खास संकेतों और उपायों के बारे में...

घर में नकरात्मक ऊर्जा के संकेत (Sign To Identify Negative Energy)

  • घर के सामान का बार-बार टूटना और इलेक्ट्रिक आइटम का बार-बार ख़राब होना.
  • परिवार के किसी सदस्य की बीमारी का लंबे समय तक इलाज के बाद भी ठीक न होना.
  • बिना वजह किसी बात पर अत्यधिक परेशान होना और डिप्रेशन की स्थिति पैदा होना.
  • बने बनाए काम का अचानक से बिगड़ जाना.
  • अच्छे अवसर की फल प्राप्ति के अंतिम चरण में ही काम अटक जाना.
  • घर के सदस्यों का हर समय सुस्त और थका हुआ महसूस करना.
  • दिमाग में बार-बार नकारात्मक विचार आना और अपने जीवन को समाप्त करने के बारे में सोचना. 

यह भी पढ़ें - आखिर क्यों अंतिम संस्कार के दौरान पहनना जरूरी है सफेद वस्त्र? जानिए क्या है इसकी वजह और अन्य जरूरी नियम

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के उपाय (Negative Energy Upay)

-नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए अपने घर की प्रवेश द्वार को हमेशा साफ़ रखें, क्योंकि घर के प्रवेश द्वार और घर की खिड़कियां से ही घर में ऊर्जा प्रवेश करती है. इन जगहों को साफ रखने से सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा ही घर में आएगी.

-दरवाज़े की कुंडी और खिड़कियों को नींबू का रस डालकर पानी से साफ़ करते रहें.

-प्रतिदिन घर की साफ़ सफ़ाई में इस्तेमाल होने वाले पोंछे के पानी में सेंधा नमक डालकर पोछा लगाएं तो अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा. 

-अगर आपके घर में नज़र दोष है, तो तीन लाल मिर्च लेकर उसमें सरसों के कुछ दाने और नमक लेकर सिर के ऊपर से एक घड़ी की सुई की दिशा में घुमाएं और उसे आग में जला दें.

-घर के किचन में सवा किलो खड़ा नमक किसी लाल कपड़े में बांधकर ऐसी जगह पर रख दें जहां किसी बाहरी व्यक्ति की नज़र पड़े.

- साथ ही घर में कुछ ऐसे पौधे लगाएं जो घर की पॉज़िटिव एनर्जी को आकर्षित करते हों.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.