Vastu Tips For Study: सब्जेक्ट के अनुसार तय करें पढ़ने की दिशा, हर एग्जाम कर जाएंगे टॉप

ऋतु सिंह | Updated:Apr 29, 2023, 10:57 AM IST

7 important Vastu tips to score well in Exams
 

कई बार आप जी-जान लगाकर भी एग्जाम में वो स्कोर नहीं पाते जिसकी आपको आशा होती हैं या कई बार आपकी एकाग्रता की कमी से पढ़ाई बाधित होती है. कारण चाहे जो हो अगर अच्छे स्कोर नहीं मिल रहे तो वास्तु के कुछ ये उपाय आजमा कर देखें.

डीएनए हिंदीः अगर आपके घर में बच्चे हैं या आप खुद किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर आपके एग्जाम के लिए बहुत मददगार होगी. क्योकि आज आपको इस न्यूज में ये बताने जा रहे हैं कि किस सब्जेक्ट को किस दिशा में पढ़ना आपके लिए बेहतर होगा. साथ ही अगर किसी भी तरह की एकाग्रता की कमी है या तनाव है तो उसे कैसे दूर किया जा सके ताकि आप अपना 100 प्रतिशत पढ़ाई को दे सकें.

ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मौजुमदार बताती हैं कि वास्तु का सामान्य नियम है कि पढ़ाई के लिए उत्तर या उत्तर-पूर्व की ओर मुख करके बैठना चाहिए. ऐसा करने से स्टूडेंट्स को मदद मिलेगी जो किसी भी विषयों में परेशानी का सामना कर रहे है.

इन वास्तु दोष के कारण आपका बेडरूम बन सकता है पूरे घर की सुख-शांति भंग करने की वजह

प्रीतिका बताती हैं कि एक बच्चा दक्षिण और दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठकर जीव विज्ञान और भौतिकी के साथ रसायन विज्ञान में तो बहुत अच्छा करता है लेकिन उसकी मैथ्स कमजोर थी. लेकिन जब वह मैथ्स पढ़ते समय उसने अपना मुख उत्तर की ओर कर दिया तो  उसमे जबरदस्त सुधार दिखने लगा. तो चलिए आज जाने कि किस सब्जेक्ट को किस दिशा में पढ़ना बेहतर होता है.

विभिन्न विषयों में सुधार के लिए वास्तु के इन नियमों को जान लें

1. एकाउंट्स और मैथ्स- बेहतर परिणाम के लिए छात्रों को उत्तर की ओर मुंह करके बैठना चाहिए.

2. फिजिक्स और आर्किटेक्ट- दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठें. 

3. केमिस्ट्री, बायोलॉजी- दक्षिण-पूर्व दिशा में मुख करके बैठें. 

4. हिंदी, संस्कृत- उत्तर-पूर्व की ओर मुख करके बैठें. 

संपत्ति विवाद को चुटकियों में सुलझा देंगे ये उपाय, 7 दिनों में दिखने लगेगा असर  

5. कोई भी प्रोफेशनल कोर्स, लॉ, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिस्ट्री - पश्चिम की ओर मुख करके बैठें.
 6. साइकोलॉजी- दक्षिण-पश्चिम की ओर मुख करके बैठें 
7. होम साइंस, ज्योग्रॉफी - उत्तर-पश्चिम की ओर मुख करके बैठें

तनाव और एकाग्रता के लिए करे ये उपाय 

* परीक्षा में तनाव और एकाग्रता की कमी से जूझ रहे हैं तो घर का उत्तर-पूर्व भाग साफ  रखें. यह क्षेत्र वह स्थान है जहां वास्तु पुरुष का मस्तिष्क स्थित होता है. इस क्षेत्र में कोई भी दोष बच्चे की एकाग्रता और स्मृति को कमजोर करेगा.

* बच्चों को परीक्षा देने जाने से पहले दही और चीनी का सेवन करना चाहिए क्योंकि यह तंत्रिकाओं और दिमाग को शांत करता है.

* राहु ग्रह मस्तिष्क तरंगों पर शासन करता है. राहु को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा तरीका सकारात्मक और तनाव मुक्त रहना है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Vastu Tips Vastu tips for Students Study Tips and Tricks